Badminton: पीवी सिंधु इंडोनेशिया मास्टर्स से बाहर, कैरोलिना मॉरिन ने हराया
सिंधु को एक बार फिर स्पेन की कैरोलिना मॉरिन से हार का सामना करना पड़ा. रियो ओलिंपिक के फाइनल में मॉरिन से हारकर स्वर्ण गंवाने वाली सिंधु को टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा.सिंधु को 21-11, 21-12 से मात देते हुए उनके खिलाफ आठवीं जीत हासिल की.
- NDTVSports
- Updated: January 27, 2019 08:23 AM IST

हाईलाइट्स
-
सीधे गेम में मुकाबला जीता मॉरिन ने
-
केवल 37 मिनट में जीत हासिल की
-
सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं साइना
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) इंडोनेशिया मास्टर्स (Indonesia Masters) बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं. सिंधु को एक बार फिर स्पेन की कैरोलिना मॉरिन से हार का सामना करना पड़ा. रियो ओलिंपिक के फाइनल में मॉरिन से हारकर स्वर्ण गंवाने वाली सिंधु को टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा.सिंधु को 21-11, 21-12 से मात देते हुए उनके खिलाफ आठवीं जीत हासिल की. यह मैच सिर्फ 37 मिनट तक ही चला और सिंधु ने आसानी से मॉरिन के आगे समर्पण कर दिया.
BADMINTON: पीवी सिंधु बोली, अब तो बंद हो जानी चाहिए मेरी आलोचना
गौरतलब है कि मॉरिन के खिलाफ सिंधु अभी तक पांच मैच ही जीत पाई हैं. सेमीफाइनल में मॉरिन के सामने चीन की चेन यूफेई की चुनौती होगी जिन्होंने थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन को 14-21, 21-9, 21-15 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की.
Promoted
इससे पहले, भारत की साइना नेहवाल ने अपना क्वार्टर फाइनल मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली थी. वर्ल्ड नम्बर-9 साइना ने महिला सिंगल्स वर्ग के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को शिकस्त दी. साइना ने 33 मिनटों तक चले इस मुकाबले में पोर्नपावी को सीधे गेमों में 21-7, 21-18 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. एक अन्य मैच में भारत के पुरुष वर्ग के शीर्ष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा. क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के ही जोनाथन क्रिस्टी ने श्रीकांत को 21-18, 21-19 से पराजित किया.(इनपुट: एजेंसी)
वीडियो: साइना ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट