जब पीवी सिंधु ने कोविड 19 के खतरे के बावजूद ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया

पीवी सिंधु के पिता पीवी रमन्ना (PV Ramana) ने कहा,‘‘11 मार्च की रात को जब परामर्श जारी किया गया. अगले दिन सुबह गोपी (पुलेला गोपीचंद) ने हमसे कहा कि मैच नहीं खेलते हैं और वापिस जाते हैं. क्या ख्याल है.’’

जब पीवी सिंधु ने कोविड 19 के खतरे के बावजूद ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया

PV Sindhu ऑल इंग्‍लैंड चैंप‍ियनश‍िप के क्‍वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं

खास बातें

  • कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लगाई थीं यात्रा संबंधी पाबंदियां
  • सिंधु के पिता बोले, गोपीचंद टूर्नामेंट से हटने के पक्ष में थे
  • विमल कुमार की राय पर हमने खेलने का फैसला किया था
नई दिल्‍ली:

भारत सरकार की यात्रा संबंधी पाबंदियों के बाद पीवी सिंधु (PV Sindhu) को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप (All England Badminton Championship) से हटने का विकल्प दिया गया था लेकिन ओलिं‍पिक रजत पदक विजेता ने कोविड 19 के खतरे के बावजूद खेलने का फैसला किया. गौरतलब है कि सरकार ने 11 मार्च को यात्रा संबंधी संशोधित परामर्श जारी किया था जिसके तहत अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिये गए थे. इसके साथ ही सभी भारतीयों को प्रभावित देशों से स्वदेश लौटने के लिये कहा गया था. इंग्लैंड कोरोना वायरस (Coronavirus Threat) से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है.

सिंधु के पिता पीवी रमन्ना (PV Ramana) ने कहा,‘‘11 मार्च की रात को जब परामर्श जारी किया गया. अगले दिन सुबह गोपी (पुलेला गोपीचंद) ने हमसे कहा कि मैच नहीं खेलते हैं और वापिस जाते हैं. क्या ख्याल है.'' उन्होंने कहा,‘‘सिर्फ सिंधु, लक्ष्य सेन, सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा दूसरे दौर में थे. हमने खेलने का फैसला किया. विमल ने भी कहा कि खेलते हैं. चूंकि हम पहले से वहां थे और एक दिन और रूकने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था. ''

साइना नेहवाल, पारुपल्ली कश्यप और बीसाई प्रणीत पहले दौर से बाहर हो चुके थे. लक्ष्य दूसरे दौर में हार गया जबकि सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारी. रमन्ना ने कहा,‘‘ इंग्लैंड में कोई मास्क नहीं पहन रहा था लेकिन हमने पहने. हमने सारी एहतियात बरती और खाने के समय ही मास्क उतारते थे. हमने लगातार तुलसी के पत्तों का गर्म पानी पीया.' उन्होंने कहा ,‘‘ सिंधु और मैने लौटने के बाद खुद को अलग कर लिया है. हम किसी से मिल नहीं रहे हैं. मेरी बड़ी बेटी घर के पास रहती है लेकिन हम उससे भी नहीं मिल रहे. सिंधु छत पर ही कसरत करती है और घर के पास जागिंग कर लेती है.''

वीडियो: पीवी सिंधु से एनडीटीवी की खास बातचीत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)