विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2019

Malaysian Open: साइना नेहवाल सेमीफाइनल में पहुंचीं, किदांबी श्रीकांत की छुट्टी

Malaysian Open: साइना नेहवाल सेमीफाइनल में पहुंचीं, किदांबी श्रीकांत की छुट्टी
श्रीकांत किदांबी सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे
कुआलालम्पुर (मलेशिया):

भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन (badminton) खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने शुक्रवार को मलेशिया मास्टर्स (MalaysianMastersSuper500)के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि किदांबी श्रीकांत को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.  साइना  ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों 21-18, 23-21 से हराया जबकि दक्षिण कोरिया के सोन वान हो ने श्रीकांत ( #Srikanth)  को 21-23, 21-16, 21-17 से मात दी.

यह भी पढ़ेंसायना नेहवाल की Wedding Album: देखें बैडमिंटन प्रैक्टिस के दिनों से शादी के रिसेप्शन तक की सभी तस्वीरें

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में  साइना  का सामना मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन स्पेन की केरोलिना मारिन से होगा. मारिन ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को 21-13, 21-13 से हराया. यह मैच 38 मिनट चला. लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं साइना और रियो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली मारिन के बीच यह अब तक का 11वां मैच होगा. दोनों ने पांच-पांच मैच जीते हैं.

दूसरी ओर, हो के खिलाफ श्रीकांत ने मैच की अच्छी शुरुआत की और पहले गेम में दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी. भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम के अंत में अपना संयम नहीं खोया और 23-21 से जीत दर्ज की. दूसरे गेम में हो ने दमदार खेल दिखाते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया.

VIDEO: पिछले साल साइना ने एनडीटीवी से अपनी सफलता का राज़ बताया था. 

तीसरे और अंतिम गेम में भी हो ने अपना शानादार प्रदर्शन जारी रखा और श्रीकांत को वापसी को मौका नहीं दिया. सेमीफाइनल में हो का मुकाबला मलेशिया के लियू डैरेन के खिलाफ होगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: