
लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और भारत के अग्रणी पुरुष एकल खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत वीरवार को मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, लेकिन सायना के पति पारूपल्ली कश्यप को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. साइना नेहवाल अब जापान की नोजोमी ओकुहारा से भिड़ेंगी.
. #MalaysiaMastersSuper500
— BAI Media (@BAI_Media) January 17, 2019
Tough luck Guys! Doubles pair of @P9Ashwini and @sikkireddy lost a close match to Ni Ketut Mahadewi Istarani/Rizki Amelia Pradipta from ????????18-21;17-21 while @parupallik lost to @anthonyginting 17-21;23-25. #IndiaontheRise pic.twitter.com/Ub68Ahu6h4
दूसरी ओर, श्रीकांत ने 65 मिनट तक चले मुकाबले में विंग की विंसेंट को 23-21, 8-21, 21-18 से हराया. श्रीकांत को जीत के लिए अच्छी मशक्कत करनी पड़ी. पहले गेम में नजदीकी मुकाबला हुआ, तो दूसरा गेम भारतीय खिलाड़ी हार गए. लेकिन तीसरे और निर्णायक गेम में श्रीकांत ने विंसेंट पर पलटवार करते हुए मैच अपनी झोली में डाल लिया. साइना नेहवाल को श्रीकांत की तरह संघर्ष नहीं करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: ..जब गोपीचंद को बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए गिरवी रखना पड़ा था अपना घर
Good first round wins for both of us #MalaysiaMastersSuper500 .. Looking forward for the pre-quarters tomorrow #kualalumpur pic.twitter.com/5T4nVsCFbM
— Saina Nehwal (@NSaina) January 16, 2019
अब श्रीकांत का सामना चौथे सीड दक्षिण कोरिया के सोन वान हो से होगा. राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन कश्यप को इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग ने 21-17, 25-23 से हराया. वहीं, साइना ने 39 मिनट तक चले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हांगकांग की पुई यिन यिप को 21-14, 21-16 से हराया.
VIDEO: कुछ दिन पहले साइना ने अपनी सफलता के राज का खुलासा किया था.
महिला युगल में भी भारत को हार मिली, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को इंडोनेशिया की नी केतुत महादेवी और रिज्की प्रादिप्ता के हाथों 18-21, 17-21 से हार मिली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं