
भारत की अग्राणी महिल बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत शनिवार को मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हार गए हैं. सिंधु को वर्ल्ड नंबर-1 और मौजूदा विजेता ताइवान की ताइ जु यिंग ने मात दी तो वहीं श्रीकांत को जापान को केंटो मोमोटा ने हराया. यिंग ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु को बेहद रोमांचक और कड़े मैच में 21-15, 19-21, 21-11 से मात दी. यह मैच 55 मिनट तक चला. विश्व की शीर्ष खिलाड़ियों के बीच मैच बेहद प्रतिस्पर्धी रहा.
Malaysian Open: Olympic Silver medalist @Pvsindhu1 put up a great fight!
— BAI Media (@BAI_Media) June 30, 2018
Tough luck,lost the match 15-21;21-19;11-21 & with her exit the Indian challenge at the Malaysian Open is over. We wish all the fellow players best of luck for their finals. #IndiaontheRise #BestofBadminton pic.twitter.com/Mk8IC6Mmvn
इन दोनों के बीच पहला गेम एक समय 6-6 की बराबरी था. यहां से यिंग ने ब्रेक में जाने तक 11-9 की बढ़त ले ली. ब्रेक के बाद वह सिंधु पर हावी हो गई हैं गेम अपने नाम कर ले गईं. सिंधु हार मानने वाली नहीं थीं. उन्होंने दूसरे गेम की शानदार शुरुआत करते हुए 8-6 की बढ़त ले ली थी.
यह भी पढ़ें: Malaysian Open: कैरोलिना मॉरिन को सीधे गेमों में हराकर पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचीं
यिंग ने हालांकि बराबरी की और स्कोर 9-9 कर दिया और फिर ब्रेक में 11-10 की बढ़त के साथ गईं. रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ब्रेक के बाद अच्छी वापसी करने में कामयाब रहीं. उन्होंने 18-16 की बढ़त ली, लेकिन यहां एक बार फिर यिंग ने 19-19 से स्कोर बराबर कर लिया. यहां से सिंधु ने दो अंक लेकर गेम अपने नाम कर मैच को तीसरे गेम में पहुंचा दिया.
Despite brave fight, PUSARLA V. Sindhu goes down against wold ranked 1. TAI Tzu Ying 15-21,21-19,11-21 in semifinal stage at #MalaysiaOpen2018 pic.twitter.com/hx84a6xb0C
— Finishing touch (@tanmoy_sports) June 30, 2018
तीसरे गेम में सिंधु ने शुरुआत में यिंग को कड़ी टक्कर दी. हालांकि बाद में वह पिछड़ गईं और गेम के साथ मैच भी गंवा बैठीं. फाइनल में यिंग का सामना चीन की ही बिंगजियाओ से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल मैच में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 21-17, 21-17 से मात दी. पुरुष एकल वर्ग में वर्ल्ड नंबर-7 भारत के श्रीकांत को मोमोटा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-11 मोमोटा ने श्रीकांत को सीधे गेमों में 21-13, 21-13 से मात दी.
Malaysian Open: Hard luck Champ!@srikidambi loses to @KentoMomotaFC 12-21;13-21. You will be back winning soon. best of luck for the next tournament.#BestofBadminton #IndiaontheRise pic.twitter.com/vIl0CxkiJz
— BAI Media (@BAI_Media) June 30, 2018
VIDEO: सायना नेहवाल ने खुद को मिल रही कामयाबी की वजह का जिक्र किया है.
इस जीत के साथ मोमोटा ने फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना मलेशिया के ली चोंग वेई से होगा. चोंग ने दूसरे सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के टॉमी सुर्गाटो को 21-18, 21-15 से मात दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं