Badminton: साइना नेहवाल कोरिया ओपन के अगले दौर में पहुंचीं, समीर वर्मा बाहर

Badminton: साइना नेहवाल कोरिया ओपन के अगले दौर में पहुंचीं, समीर वर्मा बाहर

समीर वर्मा को वर्ल्ड नम्बर-17 आंद्रेस एंटोनसेन ने 21-15, 16-21, 7-21 से हराया (फाइल फोटो)

खास बातें

  • साइना ने कोरिया की किम ह्यो मिन को हराया
  • मुकाबले में 21-12, 21-11 से जीत हासिल की
  • समीर के डेनमार्क के एंटोनसेन से हारना पड़ा
सियोल:

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सीधे गेम में जीत हासिल करते हुए कोरिया ओपन के अगले दौर में स्‍थान बना लिया है. दूसरी ओर, पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा को हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. भारत की 16 वर्षीया बैडमिंटन खिलाड़ी वैष्णवी रेड्डी को भी उनके पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है. साइना ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वर्ल्ड नम्बर-10 सायना ने पहले दौर में दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी किम ह्यो मिन को सीधे गेमों में 40 मिनटों में 21-12, 21-11 से शिकस्‍त दी.

पीवी सिंधु की प्रतिद्वंद्वी कैरोलिना मारिन ने पकड़ी उनकी 'सबसे बड़ी खामी'

साइना का सामना मिन से दूसरी बार हुआ. इससे पहले, दोनों 2015, ऑल इंग्लैंड ओपन में एक-दूसरे से भिड़ी थीं. इस मैच में भी भारतीय खिलाड़ी ने मिन को मात दी थी. प्री-क्वार्टर फाइनल में साइना का सामना दक्षिण कोरिया की क्वालीफायर खिलाड़ी किम गा इयून से होगा. वर्ल्ड नम्बर-22 समीर को डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन ने मात दी. समीर को वर्ल्ड नम्बर-17 एंटोनसेन ने एक घंटे तक चले मुकाबले में 21-15, 16-21, 7-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.


वीडियो: वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौटीं पीवी सिंधु

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

समीर और एंटोनसेन का सामना अब तक दो बार हो चुका है. दोनों ने एक-एक बार एक-दूसरे पर जीत हासिल की है. हालांकि, तीसरे मैच में डेनमार्क के खिलाड़ी बाजी मारने में सफल रहे. इसके अलावा, महिला एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-53 वैष्णवी को अमेरिका की वर्ल्ड नम्बर-12 झांग बेवेई ने 19 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-10, 21-9 से मात देकर बाहर किया. वैष्णवी का सामना झांग से दूसरी बार हो रहा था. इससे पहले, इसी साल इंडिया ओपन में उनका सामना अमेरिकी खिलाड़ी से हुआ था, इसमें भी वैष्णवी को हार का सामना करना पड़ा था. (इनपुट: एजेंसी)