
प्रतिष्ठित हांगकांग ओपन (Hong Kong Open) बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) को क्वार्टर फाइनल (Quarters) में हार का सामना करना पड़ा. चौथी वरीयता प्राप्त श्रीकांत को पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जापान के निशिमोटो केंटा (Nishimoto Kenta)से 17-21, 13-21 से शिकस्त खानी पड़ी. आठवीं वरीयता के केंटा ने श्रीकांत को 44 मिनट में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस जीत के साथ ही केंटा ने श्रीकांत के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 1-3 का कर लिया है. अपनी इस जीत के साथ जापानी खिलाड़ी केंटा ने इस वर्ष अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप में श्रीकांत से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है.
Badminton: सौरभ वर्मा की बड़ी कामयाबी, नीदरलैंड्स ओपन खिताब जीता...
Masterclass backhand by Kidambi Srikanth #badminton #HSBCBWFbadminton pic.twitter.com/Dwsbevykm2
— BWF (@bwfmedia) November 16, 2018
केंटा ने पहले गेम से ही मुकाबले में अपना दबदबा कायम रखा और उन्होंने 23 मिनट में 21-17 से पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में भी जापानी खिलाड़ी 11-3 से आगे थे और फिर उन्होंने इसके बाद लगातार अंक लेकर 21-13 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौटीं पीवी सिंधु
इससे पहले, श्रीकांत ने हमवतन एचएस प्रणय को हराकर गुरुवार को हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था जबकि महिला वर्ग में पीवी सिंधु को हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. श्रीकांत ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रणय को एक घंटे सात मिनट में 18-21, 30-29, 21-18 से मात दी थी. पुरुष एकल में ही एक अन्य भारतीय खिलाड़ी समीर वर्मा को पांचवीं सीड चीन के चेन लोंग के खिलाफ वॉकओवर मिल गया और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे.(इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं