विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2019

Badminton: संघर्ष के बाद PV Sindhu डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में पहुंचीं, पी. कश्यप बाहर

Badminton: संघर्ष के बाद PV Sindhu डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में पहुंचीं, पी. कश्यप बाहर
PV Sindhu ने डेनमार्क ओपन के शुरुआती मैच में इंडोनेशिया की मारिस्का जार्जिया तुनजुंग को हराया
ओदेंसी (डेनमार्क):

भारत की विश्व विजेता महिला एकल खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu)मंगलवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 डेनमार्क ओपन (Denmark Open)के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं जबकि पुरुष एकल वर्ग में पारूपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. इसके अलावा, सात्विकसाईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंच गई है. अगस्त में स्विट्जरलैंड में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली सिंधु ने पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की मारिस्का जार्जिया तुनजुंग को 22-20, 21-18 से हराया. यह मैच 38 मिनट चला और दोनों ही गेम में सिंधु को बड़ा संघर्ष करना पड़ा.

वर्ल्ड चैंपियनशिप में PV सिंधु का मार्गदर्शन करने वाली कोच किम जी ह्युन ने दिया इस्तीफा

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह अब तक का छठा मैच था, जिसमें सिंधु की हर बार जीत हुई है. पुरुष एकल में कश्यप (Parupalli Kashyap) को थाईलैंड के सिथिकोम थामासिन के हाथों 13-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच भी 38 मिनट ही चला. दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था. दोनों ही मौकों पर थाई खिलाड़ी की जीत हुई है.

पुरुष युगल में हालांकि भारत को जीत मिली. रैंकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी ने पहले दौर की बाधा पार कर ली है. इन दोनों ने दक्षिण कोरिया के किम जी जुंग और ली योंग देई को 24-22, 21-11 से हराया. यह मैच 39 मिनट चला.

वीडियो: पीवी सिंधु की NDTV से खास बातचीत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: