
मौजूदा चैम्पियन भारत के बी साई प्रणीत को सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ प्रणीत टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. भारत के ही एक अन्य खिलाड़ी सौरभ वर्मा अगले दौर में पहुंच गए हैं. छठी सीड प्रणीत को जापान के यु इगाराशी के हाथों 21-16, 16-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. सौरभ ने हमवतन पारुपल्ली कश्यप को सीधे गेमों में मात्र 15 मिनट में 21-9, 21-6 से पराजित किया. गुरुसाई दत्त भी चीन के क्याओ बिन से 14-21, 19-21 से हार गए.
Upset! @sourabhverma09 continues his fine form; beats compatriot @parupallik 21-9;21-6 to reach the pre-quarters of #SingaporeOpen2018 #IndiaontheRise pic.twitter.com/ondRxY32WV
— BAI Media (@BAI_Media) July 18, 2018
शुभांकर डे, रुत्विका शिवानी गद्दे और रितुपर्णा दास पहले दौर के अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे. वर्ल्ड नम्बर-64 शुभांकर ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में कनाडा के वल्र्ड नम्बर-66 जेसन एंथोनी हो-शुए को 54 मिनट में 14-21, 21-14, 21-16 से मात दी. प्री-क्वार्टर फाइनल में अब शुभांकर का सामना ताइवान के दिग्गज खिलाड़ी चोइ तिएन चेन से होगा. वर्ल्ड नम्बर-92 शिवानी ने महिला एकल के पहले दौर में बुल्गारिया की वर्ल्ड नम्बर-44 लिंडा जेतचीरी को 47 मिनट के भीतर 21-15, 17-21, 21-16 से हराकर अंतिम-16 दौर में जगह बनाई.
वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को रैकेट भेंट किया
प्री-क्वार्टर फाइनल में शिवानी का सामना जापान की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी सयाका ताकाहाशी से होगा. मिश्रित युगल वर्ग में भी भारत को सफलता हासिल हुई है,सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने पहले दौर में इंडोनेशिया की एंडिका रमादियानसा और मिशेले क्रिस्टन बंदासो की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-16, 21-19 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पुरुष युगल वर्ग में मंदीराजु अनिलकुमार राजु और वेंकट गौरव प्रसाद की क्वालीफायर जोड़ी को हारकर बाहर होना पड़ा,उन्हें पहले दौर में हांगकांग की ली चुन हेई रीनाल्ड और ओर चिन चुंग की जोड़ी ने 21-19, 16-21, 21-17 से मात देकर बाहर कर दिया. पुरुष युगल वर्ग में एम.आर. अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक की जोड़ी को भी पहले ही दौर में हार मिली,इंग्लैंड की बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी ने 60 मिनट तक चले मैच में भारतीय जोड़ी को 19-21, 21-17, 21-19 से हराया.महिला युगल वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी को हांगकांग की एनजी याउ और युएन सिंग यिंग की जोड़ी ने 53 मिनट में 21-18, 13-21, 14-21 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं