विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2019

Badminton: वर्ल्ड टूर में भारत की चुनौती खत्‍म, पहले ही दौर में हारीं PV Sindhu

Badminton: वर्ल्ड टूर में भारत की चुनौती खत्‍म, पहले ही दौर में हारीं  PV Sindhu
PV Sindhu पहले ही दौर में म‍िली हार के साथ BWF World Tour Finals से बाहर हो गईं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जापान की अकाने यामागुची ने हराया
स‍िंधु 68 म‍िनट में अपना मुकाबला हारीं
टूर्नामेंट में भारत की एकमात्र प्‍लेयर थीं स‍िंधु
गुआंगझाओ (चीन):

BWF World Tour Finals 2019: विश्व चैम्पियन भारत की पीवी सिंधु (PV Sindhu) को बुधवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर (BWF World Tour Finals 2019) के महिला एकल वर्ग के पहले ही दौर में हार कर बाहर होना पड़ा है. सिंधु को यह हार जापान की अकाने यामागुची (Akane Yamaguchi) ने दी. पहला गेम जीत कर अच्छी शुरुआत करने वाली सिंधु अगले दोनों गेम हार गई और जापानी खिलाड़ी ने 18-21, 21-18, 21-8 से मुकाबला अपने नाम किया. यामागुची को भारतीय शटलर की चुनौती को खत्‍म करने में महज 68 मिनट का समय लगा.

सिंधु की यामागुची के खिलाफ सातवीं हार है जबकि 10 बार सिंधु उनसे जीतने में सफल रही हैं. इससे पहले दो मुकाबलों में यामागुची ने सिंधु को हराया था. यह सिंधु की यामागुची के खिलाफ लगातार तीसरी हार है. इस टूर्नामेंट में सिंधु भारत की तरफ से हिस्सा लेने वाली इकलौती खिलाड़ी थीं जो अब बाहर हो चुकी हैं. इसी के साथ इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है.

वीडियो: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से खास बातचीत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: