World Championships: पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हुए समीर, सिंगापुर के खिलाड़ी ने दी मात

World Championships: पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हुए समीर, सिंगापुर के खिलाड़ी ने दी मात

समीर वर्मा को सिंगापुर के कीन येउ लोह ने पराजित किया (फाइल फोटो)

खास बातें

  • चैंपियनशिप के पहले दौर में भारत को केवल एक मुकाबले में मिली हार
  • समीर को छोड़ सभी खिलाड़ी पहुंचे दूसरे दौर में
  • इससे पहले येउ लोह के खिलाफ दो मुकाबले जीत चुके हैं समीर
बासेल:

वर्ल्ड चैम्पियनशिप (World Championship) के पहले दिन सोमवार को भारत को एक मुकाबले को छोड़कर बाकी सभी मुकाबलों में जीत मिली. किदाम्बी श्रीकांत (Srikanth Kidambi), बी. साई प्रणीत (B. Sai Praneeth) और एचएस प्रणय (Prannoy Kumar) जैसे अग्रणी पुरुष एकल खिलाड़ी पहली दौर की बाधा पार करने में सफल रहे, लेकिन भारत के दूसरे सर्वोच्च रैंक्ड खिलाड़ी समीर वर्मा (Sameer Verma) को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. समीर को सिंगापुर के कीन येउ लोह (Loh Kean Yew) ने हराया. वर्ल्ड नम्बर-14 और टूनार्मेंट के 10वें सीड खिलाड़ी समीर तथा वर्ल्ड नम्बर-34 लोह के बीच यह अब तक तीसरा मुकाबला था. इससे पहले दोनों मौकों पर समीर ने लोह को हराया था लेकिन एक महत्वपूर्ण टूर्नार्मेंट का आगाज करते हुए ही वह लोह के हाथों 21-15, 15-21, 10-21 से हार गए. दोनों के बीच 61 मिनट तक मुकाबला हुआ.

World Championship: श्रीकांत, प्रणॉय सहित प्रणीत भी दूसरे दौर में पहुंचे


इससे पहले टूनार्मेंट में सातवीं सीड श्रीकांत (Srikanth Kidambi) ने पहले दौर में वर्ल्ड रैंकिंग में 81वें नंबर के खिलाड़ी आयरलैंड के एनहत एनगुयेन को तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-16, 21-6 से मात दी. श्रीकांत ने यह मुकाबला एक घंटे छह मिनट में जीता. इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने एनगुयेन के अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है. 

Badminton: वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भिड़ सकती हैं साइना नेहवाल और पीवी सिंधु

इस बीच 16वें सीड खिलाड़ी प्रणीत (B. Sai Praneeth) ने पहले दौर के मुकाबले में कनाडा के जेसन एंथोनी सुई को हराया. प्रणीत ने एंथोनी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-16 से मात दी. इन दोनों के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था. अगले दौर में प्रणीत का सामना दक्षिण कोरिया के डोंग क्यून ली से होगा जो वर्ल्ड नम्बर-39 हैं. इन दोनों के बीच अब तक चार मुकाबले हुए हैं और दोनों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं. प्रणीत ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्यून को हराया था. वहीं, प्रणय ने तीन गेमों तक चले मुकाबले में फिनलैंड के इतु हीयनो को मात दी. प्रणय ने हीयनो को 17-21, 21-10, 21-11 से पराजित किया. भारतीय खिलाड़ी ने 59 मिनट में यह मुकाबला जीता. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु से बातचीत



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)