World Badminton: एचएस प्रणय और साई प्रणीत ने तीसरे दौर में स्‍थान बनाया

World Badminton: एचएस प्रणय और साई प्रणीत ने तीसरे दौर में स्‍थान बनाया

HS Prannoy अब तीन बार पूर्व ओलिंपिक चैंपियन लिन डेन को हरा चुके हैं

खास बातें

  • तीन गेम में प्रणय ने मुकाबला अपने नाम किया
  • इस जीत के सहारे तीसरे दौर में जगह बनाई
  • पांच मैचों में तीन बार डेन को हरा चुके हैं प्रणय
बासेल (स्विट्जरलैंड):

भारत के एचएस प्रणय (HS Prannoy) ने वर्ल्‍ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (BWF World Championships) के अपने दूसरे मैच में 'बड़ी जीत' हासिल की है. प्रणय ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अपने अपने दूसरे मैच में मंगलवार को दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन और पांच बार के विश्व चैंपियन चीन के लिन डेन (Lin Dan) को हराकर प्रतियोगिता के तीसरे दौर में स्‍थान बना लिया है. विश्व रैंकिंग में 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय (HS Prannoy) ने वर्ल्ड नंबर-17 डेन को 21-11, 13-21, 21-7 से पराजित किया. भारतीय शटलर ने एक घंटा दो मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया. इस जीत के साथ प्रणय ने डेन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 का कर लिया है. दोनों खिलाड़ि‍यों के बीच अब तक हुए पांच मैचों में से तीन में प्रणय ने जीत हासिल की है.16वीं वरीयता प्राप्‍त बी साई प्रणीत भी अपना मुकाबला जीतकर तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. प्रणीत ने दूसरे दौर के मुकाबले में कोरिया के ली डोंग कीयून को 21-16, 21-15 से मात दी. प्रणीत ने 56 मिनट में यह मुकाबला जीता.

Badminton: रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रचा इतिहास, जीता थाईलैंड ओपन

भारतीय खिलाड़ी प्रणय ने लिन डेन के खिलाफ मैच में जोरदार शुरुआत की और पहले गेम से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी. प्रणय (HS Prannoy) ने पहले 8-3 और फिर 12-5 की बढ़त बना ली. उन्होंने जल्‍द ही 16-9 की बढ़त बनाने के बाद 21-11 से पहला गेम अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में डेन ने अच्छी वापसी की. एक समय स्कोर 5-5 से बराबरी रहने के बाद डेन ने पहले तो 10-7 की और फिर 14-9 की बढ़त बनाई. चीनी खिलाड़ी ने इसके बाद 17-11 की बढ़त बनाने के बाद 21-13 से दूसरा गेम जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया.


हर किसी को उम्‍मीद थी कि तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ि‍यों के बीच काफी संघर्ष होगा लेकिन प्रणय ने यह गेम 21-7 के स्‍कोर पर आसानी से जीतते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. तीसरे गेम में प्रणय (HS Prannoy) ने पहले तो 4-1 की बढ़त बनाई और फिर उन्होंने इसे 10-5 तक पहुंचा दिया. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 19-7 की शानदार बढ़त बनाई और फिर 21-7 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया.  टूर्नामेंट में अब तक पुरुष वर्ग में भारत की बी साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत भी अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में स्‍थान बना चुके हैं लेकिन समीर वर्मा को हार का सामना करना पड़ा है. समीर को सिंगापुर के कीन येउ लोह (Loh Kean Yew) ने हराया. (इनपुट: IANS)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु से बातचीत