बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय की रैंकिंग गिरी, सिंधु तीसरे स्‍थान पर बरकरार

बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय की रैंकिंग गिरी, सिंधु तीसरे स्‍थान पर बरकरार

श्रीकांत ने अप्रैल में एशिया चैम्पियनशिप के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • श्रीकांत तीन पायदान गिरकर सातवें क्रम पर आए
  • एचएस प्रणय 13वें स्‍थान पर खिसक गए
  • अजय जयराम की रैंकिंग में हुआ सुधार
नई दिल्ली:

भारतीय के स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और एचएस प्रणय ताजा बीडब्ल्यूएफ रैकिंग में क्रमश : तीन और पांच पायदान फिसलकर सातवें और 13 वें स्थान पर खिसक गए हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले श्रीकांत ने अप्रैल में एशिया चैम्पियनशिप के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है जबकि प्रणय ने यूएस ओपन नहीं खेलने का फैसला लिया जिससे उनकी रैंकिंग पर असर पड़ा.महिला वर्ग में पीवी सिंधु तीसरे और साइना नेहवाल 10वें स्थान पर बनी हुई हैं.

साइना और सिंधु ने लिया गोपीचंद की अलग-अलग अकादमी में अभ्यास का फैसला

राष्ट्रमंडल खेल 2014 के चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप की रैंकिंग पर भी असर पड़ा है और वे शीर्ष 50 से बाहर हो गए हैं. विश्‍व रैकिंग में 13 वें स्थान पर रहे. अजय जयराम शीर्ष 100 से बाहर होने के बाद अब 39 पायदान की छलांग लगाकर 95 वें स्थान पर आ गए हैं.


वीडियो: वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में पदक जीतकर लौटीं सिंधु

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि अजय जयराम ने हाल ही में अमेरिकी ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में स्‍थान बनाया था लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जयराम को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नम्बर-30 मार्क कॉलजोव ने मात देकर बाहर का रास्‍ता दिखाया था. दुनिया के 134वें नंबर के खिलाड़ी अजय को नीदरलैंड्स के बैडमिंटन खिलाड़ी मार्क ने 36 मिनट के भीतर 13-21, 21-23 से मात दी थी.(इनपुट: एजेंसी)