इस ताने के कारण पीवी सिंधू थीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने को बेकरार

सिंधू ने भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज के साथ ‘डबल ट्रबल’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘ मैंने सोचा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं 100 फीसदी दूंगी. मुझे यह खिताब जीतना होगा.

इस ताने के कारण पीवी सिंधू थीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने को बेकरार

पीवी सिंधु की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने कहा कि कई टूर्नामेंटों में उपविजेता रहने के बाद लोग उन्हें ‘सिल्वर सिंधू' कहने लगे थे जिसकी वजह से वह पिछले साल विश्व चैम्पियशिप के खिताब को जीतने के लिए बेकररार थीं. सिंधू ने 2016 रियो ओलिंपिक में भी रजत पदक जीता था. उन्होंने कहा कि जब लोग कहते थे कि मुझे ‘फाइनल फोबिया' है तो बुरा लगता था.

सिंधू ने कहा, ‘‘ विश्व चैंपियनशिप (पिछले वर्ष) में यह मेरा तीसरा फाइनल था. मैंने दो कांस्य भी जीते हैं. मुझे लगा कि मुझे किसी भी कीमत पर खिताब जीतना है. मैं खिताब जीतने के लिए बेताब थी. मैं नहीं चाहती थी कि लोग कहें कि वह फिर से फाइनल में हार गई''

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

सिंधू ने भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज के साथ ‘डबल ट्रबल' कार्यक्रम में कहा, ‘‘ मैंने सोचा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं 100 फीसदी दूंगी. मुझे यह खिताब जीतना होगा. कई बार लोग मुझे ''सिल्वर सिंधु'' कहते थे. कभी-कभी ये बातें मेरे दिमाग में आती हैं.'' सिंधू ने फाइनल में जापान की नोजुमी ओकुहारा को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-7 से हराया था.


VIDEO: लिएंडर पेस ने हाल ही में मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फाइनल शुरू होने की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हम यह कहें कि चीजें ठीक है और हम एकाग्र हैं तो हम पर दबाव होता है. मैंने सोचा कि पूरा ध्यान अपने खेल पर दूंगी. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और फाइनल जीती''