कोरोनावायरस का खौफ: दूसरी बार बैडमिंटन के इस बड़े चैंपियनशिप को किया गया स्थगित
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण थॉमस और उबेर कप टीम चैंपियनशिप (Thomas and Uber Cup) को दूसरी बार स्थगित कर दिया गया है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने अब इस टूर्नामेंट को 3 से 11 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के आर्थस में कराने का फैसला किया.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: April 29, 2020 06:35 PM IST

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण थॉमस और उबेर कप टीम चैंपियनशिप (Thomas and Uber Cup) को दूसरी बार स्थगित कर दिया गया है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने अब इस टूर्नामेंट को 3 से 11 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के आर्थस में कराने का फैसला किया. पहले यह टूर्नामेंट 16 से 24 मई के बीच होना था और इसे 20 मार्च को इन्हें 15 से 23 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब इसे अक्टूबर में कराने का फैसला किया गया है.
बीडब्ल्यूएफ (BWF) के महासचिव थॉमस लैंड ने कहा, " हमारी मुख्य प्राथमिकता खिलाड़ियों, स्टाफ, स्वयंसेवकों और संपूर्ण बैडमिंटन समुदाय का स्वास्थ्य और सुरक्षा है. हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञों, स्थानीय सरकार और डेनमार्क की सरकार की सलाह पर विचार करने के बाद यह पाया है कि बीडब्ल्यूएफ थॉमस और उबर कप फाइनल्स सितंबर से पहले करना मुश्किल होगा.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच देश में कोरोनावायरस का मामला 32 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 31787 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1008 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 7797 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)