BADMINTON: इसलिए PV Sindhu ने किया चुनिंदा टूर्नामेंटों में खेलने का फैसला
चौबीस साल की PV Sindhu अगस्त में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं थी. सिंधू ने इस मौके पर वेलाम्माल नेक्सस स्कूल के खेल में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया
- Edited by Manish Sharma
- Updated: October 10, 2019 08:07 PM IST

विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कहा है कि अब उन्होंने चुनिंदा टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है. बता दें कि वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद PV Sindhu को कोरियाई और चीन ओपन में निराशा का सामना करना पड़ा था. दोनों ही ओपन में भारतीय खिलाड़ी उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सकी थीं. बुधवार को ही पीवी सिंधु (PV Sindhu) का केरल राज्य सरकार ने सम्मान किया था. और आज वर्ल्ड चैंपियन ने यह साफ कर दिया कि वह अब चुनिंदा टूर्नामेंटों में ही खेलेंगी. और इसके पीछे की वजह टोक्यो ओलिंपिक है, जो अगले साल आयोजित होगा. सिंधु (PV Sindhu) ने कहा कि उनकी प्राथमिकता ओलिंपिक के लिए खुद को फिट रखना है और इसलिए ही उन्होंने यह फैसला किया है.
Here are some pictures of @Pvsindhu1 from Sports Achievers and Scholarship Awards at Velammal School pic.twitter.com/Vvs3hW0fNQ
— Chennai Times (@ChennaiTimesTOI) October 10, 2019
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियन PV Sindhu कोरिया ओपन से बाहर, पहले ही दौर में बिएवेन झांग से हारीं..
ओलिंपिक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया इस साल 29 अप्रैल को शुरू हुई है और विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) 30 अप्रैल 2020 को इसके लिए रैंकिंग जारी करने पर विचार कर रहा है. पिछले साल बीडब्ल्यूएफ ने शीर्ष 15 एकल खिलाड़ियों और शीर्ष 10 युगल जोड़ियों के लिए विश्व टूर के 15 में से 12 टूर्नामेंटों में खेलना जरूरी कर दिया है. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ पेनल्टी लग सकती है. सिंधू ने कहा, ‘चूकि यह ओलिंपिक वर्ष है ऐसे में हर टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है. आपको फिटनेस का स्तर बनाये रखने के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहना होगा और हर टूर्नामेंट में अपना सौ प्रतिशत देना होगा'
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे अब jamuna Boro ने मंजू रानी और MaryKom के बाद पक्का किया भारत के लिए एक और पदक
हैदराबाद की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘जाहिर है कि मैं चोटों से बचने के लिए टूर्नामेंटों का चयन करूंगी और अपना सौ प्रतिशत दूंगी.'ध्यान दिला दें चौबीस साल की यह खिलाड़ी अगस्त में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं थी. सिंधू ने इस मौके पर वेलाम्माल नेक्सस स्कूल के खेल में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया.
VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बातचीत की थी.
Promoted
सिंधु ने बाद में अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन से उनके कार्यालय में मुलाकात की
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)