विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2019

BADMINTON: कुछ ऐसे रेंकीरेडडी और चिराग शेट्टी की जोड़ी की हो गई चीन ओपन से छुट्टी

BADMINTON: कुछ ऐसे रेंकीरेडडी और चिराग शेट्टी की जोड़ी की हो गई चीन ओपन से छुट्टी
China Open में भारतीय जोड़ी सिर्फ 30 मिनट ही खड़ी रह सकी
चांगझोउ (चीन):

भारत के अग्रणी पुरुष युगल जोड़ीदार सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की जोड़ी गुरुवार को यहां जारी चीन बैडमिंटन ओपन-2019 (China Open Badminton) से बाहर हो गई है. रेंकीरेड्डी और शेट्टी की गैरवरीय जोड़ी को जापान के चौथी सीड ताकेशी कामुरा और केइगो सोनोदा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में हराया. भारतीय जोड़ी को 19-21, 8-21 से हार मिली. 

भारतीय जोड़ी सिर्फ 33 मिनट इस चुनौती में खड़ी रह सकी. इन दोनों जोड़ीदारों के बीच यह अब तक का चौथा मुकाबला था. भारतीय जोड़ी को अब तक सभी मुकाबलों में हार मिली है.इससे पहले भारतीय जोड़ी को इस साल के जापान ओपन, 2018 के जापान ओपन और 2017 के कोरिया ओपन में जापानी जोड़ीदारों ने हराया था.

यह भी पढ़ें:  पीवी सिंधु चीन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचीं, साइना नेहवाल हुईं बाहर

चीन ओपन में गुरुवार को रेंकीरेड्डी अपनी महिला जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा के साथ भी चुनौती पेश करेंगे. इसके अलावा मौजूदा विश्व चैम्पियन भारत की पीवी सिंधु भी थाईलैंड की पोर्नपावेई चोचुवोंग के खिलाफ चुनौती पेश करेंगी. पुरुष एकल में पारूपल्ली कश्यप और विश्व चैम्पियनिशप में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुके साई प्रणीत भी गुरुवार को ही चुनौती पेश करेंगे.

VIDEO:  धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की राय जान लीजिए. 

महिला युगल में पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी भी आज ही अपना प्रीक्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: