
भारत की पीवी सिंधु (PV Sindhu) शुक्रवार को बीडब्ल्यूएफ के ग्रुप-ए के अपने आखिरी मैच को जीतने में सफल रहीं. उन्होंने महिला एकल वर्ग के इस मैच में चीन की हीर बिंगजियाओ को मात दे टूर्नामेंट से विजयी विदाई ली है. इस टूर्नामेंट में खेले गए तीन मैचों में सिंधु (PV Sindhu) को सिर्फ यही जीत मिली है. वह शुरुआती दो मैच हार कर पहले ही टूर्नामेंट के अगले दौर में जाने की रेस से बाहर हो गई थीं.
PV Sindhu ends her BWF World Tour Finals campaign with a win!
— The SportsGram India (@SportsgramIndia) December 13, 2019
She defeats Chinese He Bing Jiao 21-19 21-19
Let us hope Sindhu comes back strong in 2020! Eyes on Tokyo Olympics#BWFWorldTourFinals | #Badminton pic.twitter.com/5xsborpO0G
यह भी पढ़ें: PV Sindhu को वर्ल्ड टूर के दूसरे मुकाबले में भी मिली हार
विश्व चैम्पियन सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को 21-19, 21-19 से मात दी. इससे पहले वर्ल्ड टूर के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में पीवी सिंधु को वीरवार को हार मिली थी. पहले गेम में सिंधु 9-18 से पीछे थी लेकिन दमदार वापसी करते हुए उन्होंने पहला गेम अपने नाम किया. दूसरे गेम में सिंधु ने 7-3 से शुरुआती बढ़त ले ली और फिर 11-6 के स्कोर के साथ ब्रेक में गईं.
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी.
ब्रेक के बाद चीन की खिलाड़ी ने अंतर कम किया लेकिन सिंधु 18-16 से आगे हो गईं और यहां से उन्हें गेम के साथ मुकाबला अपने नाम करने में कोई परेशान नहीं आई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं