BADMINTON: कुछ ऐसे पीवी सिंधु और साइना नेहवाल हुईं एशियन चैंपियनशिप से बाहर

BADMINTON: कुछ ऐसे पीवी सिंधु और साइना नेहवाल हुईं एशियन चैंपियनशिप से बाहर

Asian Badminton: साइना नेहवाल

वुहान (चीन):

एशियाई बैड़मिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार को भारत का सफर पी.वी. सिंधु, साइना नेहवाल और समीर वर्मा की हार के साथ ही खत्म हो गया है. इन तीनों खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु को चीन का काई यानयान ने मात दी तो वहीं साइना जापान की अकाने यामाकुची की चुनौती के सामने एक बार फिर हथियार डाल बैठीं समीर को चीन के सी युकी ने मात परास्त किया. 

यामागुची ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में साइना को तीन गेमों तक चले मुकाबले में 21-13, 21-23, 21-16 से मात दी. यह जापानी खिलाड़ी की लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता पर आठवीं जीत है. साइना सिर्फ दो बार ही यामागुची को मात दे पाई हैं. सेमीफाइनल में यामागुची का सामना चीन की चेन युफेई से होगा जिन्होंने जापान की ही आयो ओहोरी को 21-17, 21-19 से हराया. 

यह भी पढ़ें: Badminton: खेल से संन्‍यास के बाद कोचिंग में करियर बनाना चाहते हैं साइना नेहवाल के पति पी. कश्‍यप


महिला एकल वर्ग के एक और मैच में यानयान ने सिंधु को 21-19, 21-9 से आसान मात दी। विजयी खिलाड़ी सेमीफाइनल में हमवतन ही बिंगजियाओ के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी.

VIDEO: कुछ महीने पहले साइना ने एनडीटीवी से अपनी सफलता के राज को साझा किया था. 

पुरुष एकल वर्ग में समीर को युकी ने 21-10, 21-12 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)