Badminton: कुछ ऐसे भारत एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में चीनी ताइपे से हार गया

Badminton: कुछ ऐसे भारत एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में चीनी ताइपे से हार गया

Ashmita Chaliha: हार के बावजूद अश्विमता चालिहा ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया

हांगकांग:

भारत एशियाई मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में चीनी ताइपे से 2-3 से हारकर बाहर हो गया. हालांकि, उदीयमान अश्मिता चालिहा और पुरुष डबल्स में अरुण जॉर्ज तथा संयम शुक्ला का प्रदर्शन सराहनीय रहा. अश्मिता और जॉर्ज शुक्ला ने पहले दो मैच जीतकर भारत को 2-0 से बढ़त दिलाई. अगले तीन मैच हारकर हालांकि भारत बाहर हो गया.

ग्रुप बी के पहले मैच में भारत को सिंगापुर ने इसी अंतर से हराया था. इस जीत के साथ चीनी ताइपे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया.  जॉर्ज और शुक्ला ने दुनिया की 14वें नंबर की जोड़ी लियाओ मिन चुन और चिंग हेंग को 21-17, 17- 21 व 21-14 से हराया. 

यह भी पढ़ें:  Badminton: कैंसर से उबरे मलेशियाई स्‍टार ली चोंग वेई की कोर्ट पर वापसी फिर टली


असम की अश्मिता ने अपना मुकाबला 21-18, 17-21, 21- 19 से जीता. दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी वांग झू वेइ ने तीन बार के भारत के राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ वर्मा को 21 -7, 16 -21, 23- 21 से मात दी.

VIDEO: फ्रांस ने पिछले साल क्रोएशिया को हराकर वर्ल्ड कप जीता. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भी भारत को पराजय झेलनी पड़ी.