
भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा (Sourabh Verma)ने चीनी ताइपे ओपन-2019 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Chinese Taipei Open)के एकल वर्ग के दूसरे दौर में स्थान बना लिया है जबकि महिला खिलाड़ी रिया मुखर्जी को एकल वर्ग के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. वहीं महिला युगल वर्ग में भी भारत को निराशा मिली है जहां अपर्णा और प्राजक्ता को हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. सौरभ (Sourabh Verma) ने जापान के कासुमासा साकाई को 22-20, 21-13 से हरा दूसरे दौर में जगह बनाई. यह मैच 38 मिनट तक चला.
वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत वापस लौटी सिंधु, कहा- भारतीय होने पर वास्तव में गर्व है
Tournament update!
— BAI Media (@BAI_Media) September 4, 2019
's @sourabhverma09 started his #YonexChineseTaipeiOpen2019 campaign with a win over ????????'s Kazumasa Sakai by 22-20,21-13 to advanced into the R2.
Way to go champ!#IndaontheRise #Badminton pic.twitter.com/NtMpKQpQIo
दूसरे दौर में सौरभ का सामना चीनी ताइपे के ही चाउ टिएन चेन से होगा जिन्हें थाईलैंड के सुप्पानायू अविहिनगासानोन के बीच मैच में से रिटायर्ड हर्ट होने से फायदा हुआ. क्वालीफायर से मुख्य दौर में पहुंची रिया को थाइरलैंड की सुपानिंदा केटथोंग ने 51 मिनट में 19-21, 21-11, 21-13 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई.
मैच में रिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहला गेम अपने नाम कर लिया था. हालांकि वे अगले दो गेम में अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई और मैच हार गईं. पहला गेम हारने के बाद थाईलैंड की खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए रिया से अगले दो गेम 21-11, 21-13 के स्कोर पर जीते. महिला युगल वर्ग में चीनी ताइपे की चेंग यु पेई और जुयांग टेज रेन की जोड़ी ने भारत की अपर्णा और प्राजक्ता की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21-19, 21-23, 21-15 से हराया.
वीडियो: पीवी सिंधु से एनडीटीवी की खास बातचीत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं