BADMINTON: साइना नेहवाल कोरिया ओपन से हटीं, केवल किदांबी श्रीकांत पेश करेंगे भारतीय चुनौती

BADMINTON: साइना नेहवाल कोरिया ओपन से हटीं, केवल किदांबी श्रीकांत पेश करेंगे भारतीय चुनौती

साइना नेहवाल की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) मंगलवार से कोरिया के ग्वांगजू में शुरू हो रहे कोरिया मास्टर्स टूर्नामेंट से हट गई हैं. साइना के टूर्नामेंट से हटने से महिला एकल में भारत की ओर से कोई चुनौती नहीं होगी. पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे. हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले श्रीकांत हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

यह भी पढ़े: कुछ ऐसे भाग्य हुआ मेहरबान, तो Kidambi Srikanth पहुंचे HongKong Open के सेमीफानल में

दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने विन्सेंट के खिलाफ 10 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मार्च में इंडिया ओपन के फाइनल में पहुंचने के बाद से श्रीकांत संघर्ष कर रहे हैं.


यह भी पढ़े: कुछ ऐसे PV Sindhu फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में हार गईं

श्रीकांत के अलावा समीर वर्मा को पहले दौर में शीर्ष वरीय चीन के शी युकी से भिड़ना है, जबकि उनके बड़े भाई सौरभ वर्मा को क्वॉलिफायर का सामना करना है.

VIDEO: पीवी सिंधु से कुछ दिन पहले एनडीटीवी ने खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दोनों भाई अगर पहला राउंड जीतने में सफल रहते हैं तो दूसरे राउंड में वे एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट पर उतर सकते हैं.