विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2020

BADMINTON: सायना नेहवाल, समीर वर्मा और जयराम बार्सिलोना मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

पुरुष एकल में समीर ने अंतिम-16 में जर्मनी के काई शेफर को 21-14, 16-21, 21-15 से मात देकर अंतिम-8 में अपनी जगह पक्की की.

BADMINTON: सायना नेहवाल, समीर वर्मा और जयराम बार्सिलोना मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
साइना नेहवाल की फाइल फोटो
बार्सिलोना:

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, समीर वर्मा और अजय जयराम ने यहां जारी बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. पांचवीं सीड सायना ने गुरुवार को महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की मारिया उलितिना को 21-10, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. क्वार्टर फाइनल में अब सायना का सामना तीसरी सीड थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा.

यह भी पढ़ें:  बार्स‍िलोना मास्‍टर्स में साइना नेहवाल, श्रीकांत अगले दौर में, एचएस प्रणय बाहर..

पुरुष एकल में समीर ने अंतिम-16 में जर्मनी के काई शेफर को 21-14, 16-21, 21-15 से मात देकर अंतिम-8 में अपनी जगह पक्की की.

यह भी पढ़ें:  Saina Nehwal के बीजेपी में शामिल होने पर बैडम‍िंटन प्‍लेयर Jwala Gutta ने यूं कसा तंज..

वहीं, जयराम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में हमवतन और तीसरी सीड किदांबी श्रीकांत को 21-6, 21-17 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में जयराम का सामना फ्रांस के थॉमस रॉक्सेल से होगा.

VIDEO:  पिछले साल एनडीटीवी ने पीवी सिंधु से खास बातचीत की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com