Badminton: खत्म नहीं हो रहा साइना नेहवाल का खराब दौर, फिर पहले राउंड में हारीं

Badminton: खत्म नहीं हो रहा साइना नेहवाल का खराब दौर, फिर पहले राउंड में हारीं

Saina Nehwal पिछले छह टूर्नामेंटों में पांचवीं बार पहले दौर में हारी हैं.

खास बातें

  • छह टूर्नामेंट में पांचवीं बार पहले राउंड में हारीं
  • केइ यान यान ने दी 21-13, 22-20 से शिकस्त
  • समीर वर्मा भी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर
हांगकांग:

Hong Kong Open: बैडमिंटन में साइना नेहवाल (Saina Nehwal) का खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.  साइना नेहवाल को पहले राउंड में ही मिली हार के साथ हांगकांग ओपन (Hong Kong Open) से बाहर होना पड़ा है. टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में भारत के समीर वर्मा (Sameer Verma) भी हारकर मुकाबले से बाहर हो गए हैं. आठवीं वरीयता प्राप्त साइना पिछले छह टूर्नामेंटों में पांचवीं बार पहले दौर में हारी हैं. इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स जीतने वाली साइना को चीन की केइ यान यान ने लगातार दूसरी बार 21-13, 22-20 से हराया. साइना पिछले सप्ताह भी केइ से हार गई थीं.

PV Sindhu ने किया चुनिंदा टूर्नामेंटों में खेलने का फैसला

दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी समीर 54 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपै के वांग जू वेइ से 11-21, 21-13, 8-21 से हार गए. यह पहले दौर में उनकी लगातार तीसरी हार है.साइना और समीर दोनों को अगले सप्ताह ग्वांग्झू कोरिया मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट खेलना है. साइना पहले गेम से ही केइ की चुनौती के सामने टिक नहीं सकीं. चीनी खिलाड़ी ने ब्रेक तक 11-4 से बढ़त बना ली और पहला गेम आसानी से जीत लिया. दूसरे गेम में साइना शुरू में 3-0 से आगे थी लेकिन केइ ने लगातार सात अंक लेकर 9-4 की बढत बना ली.


ब्रेक के बाद उसकी बढ़त 17-11 की हो गई हालांकि साइना ने वापसी करके गेम अंक बनाया लेकिन लय बरकरार नहीं रख सकी. दूसरी ओर समीर ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी की. तीसरे गेम में हालांकि वह बिल्कुल नहीं टिक सके और हार गए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से खास बातचीत



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)