BADMINTON: साइना नेहवाल कोरियाई ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचीं

BADMINTON: साइना नेहवाल कोरियाई ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचीं

Korea Open: साइना नेहवाल का फोटो

खास बातें

  • वर्ल्ड नम्बर-10 सायना ने 36 मिनट में जीतीं
  • सीधे सेटों में जीतीं भारतीय खिलाड़ी
  • जापान की नोजोमी ओकुहारा से हो सकती है भिड़ंत
सियोल:

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने गुरुवार को कोरिया ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. साइना ने महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की किम गाउन को मात दी. वर्ल्ड नम्बर-10 सायना ने 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-80 किम को सीधे गेमों में 21-18, 21-18 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई.

पहले हाफ में साइना ने आसानी से किम पर अपना दबदबा बनाते हुए 16-13 की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी ने अंक बटोरते हुए भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ अपना स्कोर 18-20 कर लिया था. यहां लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना ने गेम प्वाइंट हासिल करते हुए पहला गेम किम के खिलाफ 21-18 से अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें:  फ्रेंच ओपन: ब्‍लैक कैट सूट पहनकर खेलीं सेरेना विलियम्‍स, इस कारण यह सूट पहनने को हुईं मजबूर...


दूसरे गेम में किम ने खेल में अपनी वापसी की और साFना को 9-5 से पीछे किया लेकिन हार न मानते हुए भारतीय खिलाड़ी ने 13-13 से स्कोर बराबर कर लिया. स्कोर बराबर होने के बाद साइना ने खेल में वापसी की ओर किम को पछाड़ते हुए दूसरा गेम 21-18 से अपने नाम करने के साथ ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

VIDEO: हाल ही में साइना नेहवाल ने अच्छे प्रदर्शन के पीछा का राज़ खोला था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्वार्टर फाइनल में साइना का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा या हांगकांग की यिप पुई यिन में से किसी एक खिलाड़ी से होगा.