Badminton: साइना नेहवाल और श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Badminton: साइना  नेहवाल और श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

साइना नेहवाल ने हांगकांग की पुइ यिन यिप को 21-14, 21-16 से हराया (फाइल फोटो)

खास बातें

  • साइना ने हांगकांग की पुई यिन यिप को दी शिकस्‍त
  • अगले राउंड में जापान की ओकुहारा से भिड़ेंगी
  • श्रीकांत ने कड़े मुकाबले में विंसेंट को दी शिकस्‍त
कुआलालम्पुर:

भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. साइना (Saina Nehwal)ने हांगकांग की पुइ यिन यिप को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. सातवीं वरीयता प्राप्त साइना को मुकाबला जीतने में 39 मिनट लगे जिसने 21-14, 21-16 से जीत दर्ज की. अब वह सत्र के पहले सुपर 500 टूर्नामेंट में जापान की नोजोमी ओकुहारा का मुकाबला करेंगी. पुरुष एकल वर्ग में देश के नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) भी क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्‍होंने विंग की विंसेंट को संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिकस्‍त दी.

साइना नेहवाल का 'बड़ा धमाका', वर्ल्‍ड नंबर 2 जापान की अकाने यामागुची को हराया

दुनिया की नौवे नंबर की खिलाड़ी साइना का ओकुहारा के खिलाफ 8-4 का रिकॉर्ड है. उन्‍होंने पिछले साल डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन में भी ओकुहारा को हराया था. साइना यदि ओकुहारा की चुनौती से पार पाने में सफल रहीं तो उनका सेमीफाइनल में सामना चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना मारिन से हो सकता है. श्रीकांत ने विंसेंट को 23-21, 8-21, 21-18 से हराया. क्‍वार्टर फाइनल में श्रीकांत का मुकाबला कोरिया के सोन वान हो से होगा. (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट