BADMINTON: रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में

BADMINTON: रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में

रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी की फाइल फोटो

जकार्ता:

भारत के सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने यहां जारी इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन (Indonesia Badminton open) टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मंगलवार को जगह बना ली. रेंकीरेड्डी-शेट्टी की जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में मलेशिया के गोह जे फेई और नूर इजुद्यीन की जोड़ी को 21-19, 18-21, 21-19 से मात दी. भारतीय जोड़ी ने इस मुकाबले को एक घंटे में अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: नम आंखों से ली चोंग वेई ने बैडमिंटन को कहा अलविदा...

अगले दौर में भारतीय जोड़ी का सामना टॉप सीड मेजबान इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडोन और केविन संजया सुकामुल्जो से होगा. इस बीच, महिला युगल के पहले दौर में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा.


यह भी पढ़ें: विंबलडन जीतने के बाद सिमोना हालेप की रैकिंग में उछाल

मलेशिया की विवियन हू और याप चेंग वेंग की जोड़ी ने पोनप्पा और सिक्की की जोड़ी को एक घंटे 20 मिनट में 22-20, 20-22, 22-20 से मात दी. 

VIDEO: काफी समय पहले साइना नेहवाल ने अपनी फिटनेस का राज़ एनडीटीवी से साझा किया था.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिक्स  डबल्स में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को अभी अपना पहला मुकाबला खेलना है. यह जोड़ी नीदरलैंड्स के रोबिन ताबलेंग और सेलेना पीक की जोड़ के खिलाफ कोर्ट पर उतरेगी. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)