BADMINTON: अब PV Sindhu भी हुईं Denmark Open से बाहर

BADMINTON: अब PV Sindhu भी हुईं  Denmark Open से बाहर

PV Sindhu की फाइल फोटो

ओदेंसी:

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप (World Championship) में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पी.वी सिंधु वीरवार को यहां जारी डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Denmark Open) में उलटफेर का शिकार हो गईं. महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में दक्षिण कोरिया की 17 वर्षीय एन से यंग ने पीवी सिंधु (PV Sindhu) को सीधे गेमों में 21-14, 21-17 से पराजित किया.

यह भी पढ़ें:  स्टार टेनिस खिलाड़ी Roger Federer ने प्रोफाइल फोटो बदला, यह है वजह...

इस हार के साथ ही सिंधु टूर्नामेंट से बाहर हो गई. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला कुल 40 मिनट तक चला. अगस्त में स्विट्जरलैंड में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु और वर्ल्ड नंबर-19 एन से-यंग के बीच यह अबतक का पहला मुकाबला था. 


यह भी पढ़ें:  इसलिए PV Sindhu ने किया चुनिंदा टूर्नामेंटों में खेलने का फैसला

क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी का सामना स्पेन की दिग्गज कोरोलिना मारिन से होगा. अगस्त में विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के बाद से सिंधु लगातार तीन टूर्नामेंट्स में नाकाम रही हैं. 

VIDEO:  कुछ दिन पहले एनडीटीवी ने पीवी  सिंधु से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

और पीवी सिंधु के प्रदर्शन के बाद आलोचकों की नजरें उन पर भी टेढ़ी होना शुरू हो गई हैं.