BADMINTON: भारतीय टीम ने एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बनायी जगह

प्रणीत को वर्ल्ड नंबर-12 कांटाफोन वांगचारोएन ने 21-14, 14-21, 21-12 से हराया. वहीं श्रीकांत को 35वीं रैंक कुनलावुट विटिजसैम ने 22-20, 21-14 से हराया

BADMINTON: भारतीय टीम ने एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बनायी जगह

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम

मनीला:

भारतीय पुरुष टीम ने शुक्रवार को एशियाई टीम चैंपियनिशप में थाईलैंड को 3-2 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने यह जीत शुरुआत दो मुकाबले गंवाने के बाद हासिल की. विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले साई प्रणीत और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदाम्बी श्रीकांत दोनों अपने एकल वर्ग के मुकाबले हार गए थे, लेकिन इसके बाद भारत ने लगातार तीन मैच जीतते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया.

यह भी पढ़ेंSaina Nehwal के बीजेपी में शामिल होने पर बैडम‍िंटन प्‍लेयर Jwala Gutta ने यूं कसा तंज..

प्रणीत को वर्ल्ड नंबर-12 कांटाफोन वांगचारोएन ने 21-14, 14-21, 21-12 से हराया. वहीं श्रीकांत को 35वीं रैंक कुनलावुट विटिजसैम ने 22-20, 21-14 से हराया. इसके बाद युगल वर्ग के मुकाबले में एमआर. अर्जुन और ध्रुव कपिला ने किटिनपोंग केडेरन और तानुपाट विरियांकुरा की जोड़ी को 21-18, 22-20 से मात दी. 18 साल के लक्ष्य सेन ने फिर एकल वर्ग में सुपन्यू अवइहिगसानोन को 21-19, 21-18 से हरा स्कोर बराबर कर दिया.


यह भी पढ़ें:  मैच फिक्सिंग के मुख्य आरोपी संजीव चावला ने दिल्ली पुलिस के इस फैसले को दी हाईकोर्ट में चुनौती

इसके बाद श्रीकांत और चिराग शेट्टी ने युगल वर्ग के आखिरी मैच में मानीपोंग जोंगजित और निपिटफोन फायुआंगफयुपेट की जोड़ी को 21-15, 16-21, 21-15 से हरा भारत को जीत दिलाई. सेमीफाइनल में भारत का सामना शनिवार को मौजूदा विजेता इंडोनेशिया से होगा.

VIDEO: काफी समय पहले एनडीटीवी ने पीवी सिंधु से बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंडोनेशिया ने दिन के पहले पहर में मेजबान फिलिपींस को 3-0 से हराया