BADMINTON: बी. साई प्रणीत की हार के साथ ही चीन ओपन में भारत की चुनौती समाप्त

BADMINTON: बी. साई प्रणीत की हार के साथ ही चीन ओपन में भारत की चुनौती समाप्त

B. Sai Praneeth की हार के साथ ही भारतीय चुनौती खत्म हो गई

चांगझोउ (चीन):

क्वार्टर फाइनल में बी. साई प्रणीत (B. Sai Praneeth) की हार के साथ चीन ओपन (China Open) वर्ल्ड टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. प्रणीत को शुक्रवार को वर्ल्ड नम्बर-9 इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका के हाथों 21-16, 6-21, 16-21 से हार मिली. यह मैच 55 मिनट चला. इंडोनेशियाई शटलर की चुनौती को स्वीकार करते हुए प्रणीत ने पहले गेम में शानदार शुरुआत की और 21-16 से जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे गेम में वह कमजोर पड़ गए. उनके रिफलेक्सेस कम हो गए और नतीजा हुआ कि वह यह गेम 6-21 के भारी अंतर से हार गए. 

यह भी पढ़ें:  कुछ ऐसे हुई पीवी सिंधु की स्तब्धकारी हार, चीन ओपन से हुईं बाहर

तीसरे और निर्णायक गेम में प्रणीत ने वापसी की कोशिश की. एक समय वह 12-7 से आगे थे, लेकिन इसी बीच उनका लय कहीं गुम हो गया, जिसका फायदा उठाते हुए सिरिसेना ने यह मैच 21-16 से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने का श्रेय हासिल किया. 


VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी के साथ ही चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती पूरी तरह समाप्त हो गई है.