
राष्ट्रमंडल खेलों में मिली सफलता के बाद भारतीय खिलाड़ियों के सामने शनिवार से शुरू हो रहे 18वें एशियाई खेलों में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की चुनौती है. अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित किए गए राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन सफलता हासिल की थी और कई ऐतिहासिक उपलब्धियां अपने नाम दर्ज कराई थीं. ऐसे में पूरे देश को उम्मीद है कि चार साल में एक बार होने वाले इन एशियाई खेलों में उतरने वाले भारत के 572 खिलाड़ी उस सफलता को दोहराएंगे और इन खेलें में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे. इन खेलों की शुरुआत 1951 में नई दिल्ली से हुई थी. जकार्ता इससे पहले 1962 में एशियाई खेलों के चौथे संस्करण की मेजबानी कर चुका है. अब उसके जिम्मे 18वें संस्करण की मेजबानी को सफल बनाने का दारोमदार है. जकार्ता के अलावा पालेमबांग में भी कई खेल आयोजित किए जाएंगे.
India's performance at 2014 #AsianGames (Incheon): 8th spot finish with 57 Medals (11 Gold, 10 Silver, 36 Bronze)
— India@AsianGames2018 (@India_AllSports) August 17, 2018
India's Best performance wrt total medals was in 2010 (Guangzhou): 65 medals
India's Best performance wrt Gold medals was in 1951 (New Delhi): 15 Gold medals pic.twitter.com/1yxlZYThv1
साल 1962 में भारत ने जकार्ता में 52 पदक जीते थे. इसमें 12 स्वर्ण, 13 रजत और 27 कांस्य पदक थे. इस संस्करण में भारत तीसरे स्थान पर रहा था. वहीं अगर पिछले तीन संस्करणों की बात की जाए तो भारत तीनों बार 50 से ज्यादा पदक लेकर आया है. साल 2006 में दोहा में आयोजित किए गए खेलों में भारत 53 पदकों के साथ आठवें स्थान पर था. इनमें से 10 स्वर्ण, 17 रजत और 26 कांस्य पदक थे. चीन के गुआंगझाऊ में 2010 में हुए अगले संस्करण में भारत ने एशियाई खेलों में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इस साल भारत ने कुल 65 पदक जीते थे जिसमें से 14 स्वर्ण, 17 रजत और 34 कांस्य पदक थे. 2010 में भारत छठे स्थान पर रहा था. साल 2014 में पिछले खेलों में इंचियोन में भारत ने 57 पदक अपने नाम करते हुए आठवां स्थान हासिल किया. इस साल भारत ने 11 स्वर्ण, 10 रजत और 36 कांस्य पदक जीते थे.
Tampilan billboard #AsianGames2018 terinspirasi oleh berbagai negara & budaya dari seluruh Asia. Dan yang ini terinspirasi oleh Asia Tengah.
— Asian Games 2018 (@_asiangames2018) July 22, 2018
-#AsianGames2018 billboard is inspired by several countries & culture in Asia; for this particular one, it was inspired by Central Asia. pic.twitter.com/BT1Br5BlBa
इस बार भी भारतीय दल की कोशिश ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की होगी. शनिवार को यहां के जकार्ता के जीबीके स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह से खेलों का औपचारिक तौर पर आगाज होगा जबकि रविवार से कई कई खेलों की स्पर्धाओं की शुरुआत होगी. उद्घाटन समारोह में भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा तिरंगा थामे भारतीय दल की अगुआई करेंगे. नीरज ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था, एशियाई खेलों में भी वह भारत की पदक की उम्मीद हैं. भारत 36 खेलों में हिस्सा ले रहा है. आईओए ने एथलेटिक्स से सबसे अधिक 52 प्रतिभागियों को जकार्ता भेजने की घोषणा की है. एशियाई खेलों में इस बार आठ और नए खेलों को शामिल किया गया है. बैडमिंटन में 20 और साइक्लिंग में 15 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जबकि कुश्ती में 18, निशानेबाजी में 28 और टेनिस से 12 खिलाड़ी हैं.
Ajay Jayaram's ranking jumps up by 22 spots; he is World No.71 now in latest BWF rankings. He finished runners up at #vietnamopensuper100 last week pic.twitter.com/VmsKwX5yuL
— India@AsianGames2018 (@India_AllSports) August 16, 2018
इसके अलावा तीरंदाजी में 16, हॉकी में 36, बास्केटबाल में 12, हैंडबाल में 16, कबड्डी में 24, वुशू में 13, टाइवांडो में पांच, जूडो में छह कराटे में दो, मुक्केबाजी में 10, जिम्नास्टिक में 10, शतरंज में आठ, टेबल टेनिस में 10, भारोत्तोलन में पांच और गोल्फ में 10 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. भारत की पदक की उम्मीदों की बात की जाए तो नीरज के अलावा पहलवान सुशील कुमार, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट से भारत को पदकों की उम्मीद हैं. वहीं मुक्केबाजी में पुरुषों में शिव थापा, विकास कृष्णा के ऊपर भारत का दारोमदार रहेगा. विकास के पास एशियाई खेलों में दो स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बनने का मौका है. वह 2010 में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं.
Javelin thrower Neeraj Chopra will be the flag bearer for the Indian contingent at Asian Games 2018 #AsianGames
— India@AsianGames2018 (@India_AllSports) August 10, 2018
PS: Sardar Singh was India's flag bearer at 2014 Asian Games pic.twitter.com/Ya9RpmiFSB
महिला वर्ग में भारत की तीन मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से सोनिया लाठर (57 किलोग्राम भारवर्ग) में से पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद है. निशानेबाजी में युवा खिलाड़ियों पर दारोमदार रहेगा. मनु भाकेर, अनीश भानवाल जैसे दो युवा खिलाड़ी इन खेलों में पदक जीतने का माद्दा रखते हैं. वहीं अनुभवी खिलाड़ियों में संजीव राजपूत भारत की झोली में लगातार तीन खेलों में पदक डालते आ रहे हैं. बैडमिंटन में पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में देश के टेबल टेनिस खिलाड़ियों खासकर मनिका बत्रा ने पदक जीतते हुए इतिहास रचा था. इन खेलों में भी टेबल टेनिस खिलाड़ी एक और इतिहास रचने के इरादे से उतरेंगे.
हॉकी की पुरुष टीम मौजूदा विजेता के तौर पर उतर रही है. हालिया फॉर्म को देखते हुए बहुत संभावना है कि पी.आर. श्रीजेश की कप्तानी वाली टीम अपने स्वर्ण को साथ ही लेकर लौटेगी. वहीं महिला टीम 1958 में एक मात्र स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही है. पिछले संस्करण में उसके हिस्से कांसा आया था. रानी रामपाल की कप्तानी वाली टीम इस बार पदक का रंग बदलने की कोशिश में होगी. कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसमें भारत का शुरू से दबदबा रहा है. इस खेल में भारत का स्वर्ण लगभग पक्का है. हाल ही में आईएएएफ अंडर-20 चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचने वाली फर्राटा धावक हिमा दास पर भी सबकी निगाहें होंगी. असम की रहने वाली हिमा 400 मीटर में भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीद हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही मनिका बत्रा ने कहा था कि वह एशियाई खेलों के लिए तैयार है..
एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में इंडोनेशिया के प्रसिद्ध गायक अंगगन, राइसा, तुलुस, इडो कोनडोलोजिट, पुत्री अयु, फातिन, कामासिएन और विया वालेन अपनी प्रस्तुति देंगे. इनकी प्रस्तुती के लिए एक बहुत बड़ा भव्य मंच तैयार किया गया है जिसके बैकग्राउंड में एक पहाड़ दिखाया जाएगा जिसपर इंडोनेशिया में पाए जाने वाले फूल और पौधे दिखाई देंगे. उद्घाटन समारोह में कुल 4000 डांसर अपनी प्रस्तुति देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं