Badminton: साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और समीर वर्मा क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे

Badminton: साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और समीर वर्मा क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे

Sameer Verma ने हांगकांग के एंग का लोंग एंगस को 21-12, 21-19 से हराया (फाइल फोटो)

खास बातें

  • एशियन चैंपियनशिप में तीनों प्‍लेयर्स का शानदार प्रदर्शन जारी
  • साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने अपने मैच सीधे गेम में जीते
  • समीर वर्मा ने हांगकांग के एंग का लोंग एंगस को हराया
वुहान (चीन):

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने प्रतिष्ठित एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप (Asia Badminton Championship) में जीत का सिलसिला जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में स्‍थान बना लिया है. लंदन ओलिंपिक की कांस्य विजेता साइना और रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने सीधे गेम में अपने मैच जीते. साइना ने आसान मुकाबले में कोरिया की किम गा युन को 21-13, 21-13 से हराया. यह मैच केवल 36 मिनट चला. साइना अब तीसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से खेलेंगी. उधर, पुरुष एकल वर्ग में समीर वर्मा भी क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.

पीवी सिंधु ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान, बना डाला 'यह रिकॉर्ड'


दूसरी ओर, चौथी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने 33 मिनट में इंडोनेशिया की चोइरून्निसा को 21-15, 21-19 से हराया. अब उसका सामना चीन की गैर वरीय केइ यानयान से होगा. पुरुष एकल में भारत के समीर वर्मा ने हांगकांग के एंग का लोंग एंगस को 21-12, 21-19 से मात दी. अब वह दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के शि युकी से खेलेंगे. मिश्रित युगल में भारत के उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर दूसरे दौर में इंडोनेशिया के हफीज फैजल और ग्लोरिया एमैन्युअल से 10-21, 15-21 से हार गए. वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन को दूसरे दौर में चीन की यिलयु वांग और डोंगपिंग हुआंग ने 21-10, 21-9 से पराजित किया. (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट