भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: December 08, 2020 04:33 PM IST

9.5 ओवर (3 रन) तीन रन मिल जाएगा यहाँ पर ओवर थ्रो में आया 2 रन| ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| एक रन आसानी से बल्लेबाजों ने पूरा किया| डीप पॉइंट से लाबुशने ने गेंद को स्ट्राइकर एंड पर किया थ्रो| बॉल टप्पा खाकर कीपर के ऊपर से मिड विकेट की ओर गई| बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 और रन भागते हुए ले लिया|
9.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई बॉल को लॉन्ग ऑन की ओर कोहली ने खेला 1 रन आया|
9.3 ओवर (1 रन) लेग स्पिन बॉल को सैमसन ने मिड ऑफ की ओर खेला 1 रन हो सका|
9.2 ओवर (1 रन) कदमों का इस्तेमाल करते हुए कोहली ने सिंगल लिया|
9.1 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को कोहली ने सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही पकड़ा|
8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ कोहली ने ओवर को समाप्त की| गैप में गेंद को ढकेला और रन बटोर लिया|
संजू सैमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
8.5 ओवर (0 रन)
आउट!!! कैच आउट!! 28 रन बनाकर धवन लौट गए पवेलियन| डैनिएल सैम्स ने दो बार में कैच को लपका और एक छूटता हुआ मौका लपक लिया| छोटी लेंथ की गेंद को धवन ने पुल किया| बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आई| मिड विकेट की दिशा में फ्लैट गई गेंद लेकिन एकमात्र खड़े फील्डर को भेद नहीं पाए| सैम्स ने पहली बार में फम्बल किया लेकिन दूसरी बार में एक हाथ से गेंद पर नज़रें जमाते हुए उसे लपक लिया| 74/2 भारत, लक्ष्य से 113 रन दूर|
8.4 ओवर (1 रन) चिप किया| हवा में थी गेंद लेकिन लॉन्ग ऑन फील्डर से काफी दूर| एक रन मिल गया|
8.3 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए धवन ने गेंद को पुश किया एक रन के लिए|
8.2 ओवर (1 रन) लेग स्पिन| कोहली ने पॉइंट की दिशा में कट किया एक रन के लिए|
8.1 ओवर (2 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कोहली ने सामने की तरफ गेंद को खेला और दो रन मिले|
7.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ कोहली ने खेला 1 रन हो पाया|
7.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को धवन ने मिड विकेट की ओर पुल किया 1 रन हुआ|
7.4 ओवर (1 रन) इस बार कोहली ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला और 1 रन निकाला|
7.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई बॉल को कोहली ने मिड ऑन की ओर खेला| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही पकड़ा|
7.2 ओवर (1 रन) कदमों का इस्तेमाल करते हुए धवन ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला 1 रन मिला|
7.1 ओवर (4 रन)
रिवर्स स्वीप और चौका!! ये शॉर्ट काफी बढ़िया खेलते हैं धवन जिसका नमूना उन्होंने यहाँ पर पेश किया है| सही लाइन की गेंद को आराम से खेला गैप में और चौका हासिल किया|
6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुल किया लेग साइड पर धवन ने गेंद को और रन बटोर लिया| 7 के बाद 61/1 भारत| इस जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा|
6.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल! बैकफुट पंच विराट द्वारा कवर्स की ओर जहाँ से सिंगल मिल गया|
6.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
6.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर कोहली ने गेंद को टैप किया जहाँ से सिंगल मिला|
6.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से कवर्स की दिशा में पंच किया और रन हासिल किया|
6.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!! पुल किया मिड विकेट की तरफ एक रन के लिए|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| 6 ओवर के बाद 55/1 भारत| फ़िलहाल क्रीज़ पर विराट कोहली के साथ शिखर धवन बल्लेबाज़ी कर रहे है| इसी बीच भारत को के एल राहुल के रूप में एक बड़ा झटका लाग गया है| ऑस्ट्रेलिया को अभी भी एक और विकेट की होगी तलाशा| वही विराट कोहली को स्मिथ द्वारा मिल गया है जीवनदान| अब देखना है कि इस जीवनदान का इस्तेमा कोहली किस तरह से करते है|
5.6 ओवर (4 रन)
चौके के साथ हुई पॉवर प्ले की समाप्ति| बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| 6 के बाद 55/1 भारत, लक्ष्य से 132 रन दूर|
5.5 ओवर (1 रन) विराट कोहली को शॉन एबॉट : 1 रन
5.4 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| इसी के साथ भारत के 50 रन भी पूरे हुए|
5.3 ओवर (4 रन)
बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन स्लिप के ऊपर से निकल गई और थर्ड मैन बाउंड्री पार कर गई| जोखिम उठाया और उसका पूरा फ़ायदा उठा लिया|
5.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
5.1 ओवर (4 रन)
चौका!! ओहोहो!! कोहली स्पेशल!!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की जड़ तक आये, ड्राइव किया उसे कवर्स बाउंड्री की तरफ़ा| गैप मिला और शानदार तरीके से बाउंड्री अर्जित कर ली|
9.6 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर खेलते हुए सिंगल पूरा किया|