भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: December 02, 2020 01:58 PM IST

9.5 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल से काम चलाना होगा| हलके हाथों से कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और रन बटोर लिया|
9.4 ओवर (0 रन) एक और कसी हुई गेंदबाजी फिंच के लिए| बड़े शॉट्स नहीं लगाने दे रहे|
9.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
9.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
9.1 ओवर (4 रन)
चौका!!! ठाकुर की पहली ही गेंद पर बाउंड्री आई| हालाँकि फिंच के बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं थी गेंद लेकिन पॉइंट फील्डर के ऊपर से निकल गई चार रनों के लिए|
शार्दुल ठाकुर को गेंदबाज़ी में लाया गया|
8.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को स्मिथ ने देखा और लीव कर दिया|
8.5 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन गेंद जा गिरी नों मैन लैण्ड पर| लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को फिंच मिड ऑन की ओर खेलने गए| बॉल उछाल के साथ बल्ले पर आई और मिड विकेट की दिशा में हवा में गई| लेकिन फील्डर वहां मौजूद नही 1 रन मिला|
8.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से फिंच ने डिफेंड कर दिया|
8.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप की बॉल को पॉइंट की दिशा में खेला रन नही हुआ|
8.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया रन नही मिला|
8.1 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! इ बार फिर से भाग्यशाली रहे आरोन फिंच 27 रनों के सोच पर तीसरा जीवनदान मिलाता हुआ| आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| हवा में गई बॉल| बुम्राह ने हाथ तो लगाया लेकिन कैच नही पकड़ सके|
7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया| 8 के बाद 44/1 ऑस्ट्रेलिया|
7.5 ओवर (4 रन)
वाह!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया| ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| मज़ा आ रहा फिंच को इस तरह से बल्लेबाज़ी करता देख|
7.5 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
7.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
7.4 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|
7.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
7.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
7.2 ओवर (2 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन इस बार चूक गए हार्दिक!! एक बड़ा मौका गंवा दिया| फिन्चक्स्ह को मिला एक बड़ा जीवनदान| हार्दिक पांड्या आपसे हो गई है एक बड़ी ग़लती| पैरों पर डाली गई गेंद को स्मिथ ने लेग साइड पर खेलकर रन भागना चाहा| हार्दिक ने गेंद को लपका, सी बीच फिंच रुक गए थे बीच पिच पर लेकिन थ्रो ही नहीं लगा|
7.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
6.6 ओवर (4 रन) चौका!!!! लेग बाई के रूप में आता हुआ यहाँ पर| लेग स्टंप्स पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर नही ऐया गेंद सीधे पैड्स को लगती हुई फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई मिला चार रन|
6.5 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! यहाँ पर आरोन फिंच को 22 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| बड़ा मौका गंवाया शिखर धवन ने कैच आसानी से झो सकता था| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को पॉइंट की ओर कट करने गए फिंच| बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई बॉल स्लिप की ओर गई| धवन वहां पर मौजूद लेकिन कैच को पकड़ने में हुए नाकाम|
6.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर पुश किया रन नही आया|
6.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
6.2 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर पंच किया इस बार फिंच को गैप नही मिल सका|
6.1 ओवर (4 रन)
चौका!!!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की बॉल को फिंच ने कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास बॉल ओ पकड़ने का गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
5.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन गेंदबाज़ी!! डॉट बॉल के साथ हुई नटराजन के एक सफल विकेट मेडेन ओवर की हुई समाप्ति| क्या कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आये हैं यहाँ पर| 25/1 ऑस्ट्रेलिया|
5.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
5.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
5.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को स्मिथ ने लेग साइड पर खेला, रन नहीं बन पाया|
5.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को स्मिथ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
स्टीव स्मिथ आये हैं क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए...
5.1 ओवर (0 रन)
आउट!!! प्ले डाउन!!! ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटका साथ ही नटराजन की पहली एक दिवसीय विकेट भी| मार्नस लाबुशने 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को बैकफुट से पुल लगाने गए लाबुशने| ग़लत लाइन को पिक कर बैठे| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई सीधे स्टंप्स को जा लगी| ऑस्ट्रेलिया को अभी तक इस सीरीज़ में पहली बार इतने जल्दी लागता हुआ पहला झटका हैं| 25/1 ऑस्ट्रेलिया|
9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 10 के बाद 51/1 ऑस्ट्रेलिया|