भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: December 02, 2020 04:35 PM IST

44.5 ओवर (0 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला लेकिन रन नहीं मिला|
44.4 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से सिंगल हासिल किया| अब यहाँ से मुकाबला टफ होगा|
शॉन एबट बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
44.3 ओवर (0 रन)
आउट!! क्लीन बोल्ड!!! मैच पलटने वाली विकेट मिल गई है यहाँ पर!!! बूम बूम बुम्राह इज बैक!!! एक बेहतरीन पारी का हुआ अंत| मैक्सवेल को चारो खाने चित कर दिया| योर्कर डाली गई गेंद को रूम बनाकर कवर्स की तरफ मारने गए| गेंद की लाइन और गति दोनों से बीट हुए और मिडिल स्टम्प उड़ा गई| भारत क्ले लिए वापसी के द्वारा पूरी तरह से खुल गए| 268/7, 33 गेंद 35 रनों की दरकार|
44.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
44.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर से बल्लेबाज़ को चकमा दिया था लेकिन काफी ऊपर डाल बैठे थे गेंद|
44.2 ओवर (1 रन) कट किया कवर्स की दिशा में गेंद को लेकिन एक ही रन मिल पायेगा| रन अ बॉल गेम!!!
44.1 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया लॉन्ग ऑन की तरफ एक रन के लिए|
43.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की ओर खेलते हुए सिंगल लिया| इस ओवर से आए 18 रन| मुकाबला इस ओवर से ऑस्ट्रेलिया की ओर जाता हुआ दिखा रहा है| ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 36 गेंदों पर 39 रनों की दरकार|
43.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
43.5 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश किया 1 रन आया|
43.4 ओवर (4 रन)
चौका!!!! इसी के साथ 51 रनों की साझेदारी दोनों बल्लेबाजों के बीच में होती हुई| ओवर से आता हुआ तीसरी बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
43.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
43.2 ओवर (4 रन)
चौका!!!!बैक टू बैक बाउंड्री आता हुआ नटराजन के गेंदबाज़ी से यहाँ पर| फुल टॉस बॉल को मैक्सवेल ने कवर्स की दिशा में खेला| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
43.1 ओवर (6 रन)
छक्का!!!! इसी के साथ ग्लेन मैक्सवेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
42.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ कुलदीप के स्पेल की हुई समाप्ति| मिड विकेट पर सिगल लेते हुए स्ट्राइक अपने पास रखा|
42.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर लॉन्ग बाउंड्री की दिशा से|
42.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई थी गेंद मैक्सवेल के लिए| उसे सामने की तरफ मारा और एक ही रन मिला|
42.3 ओवर (6 रन)
सिक्स!!! रिवर्स स्वीप और छह!! ये शॉर्ट काफी बढ़िया खेलते हैं मैक्सवेल जिसका नमूना उन्होंने यहाँ पर पेश किया है| सही लाइन की गेंद को आराम से खेला गैप में और चौका हासिल किया| मज़ा आगया इस बल्लेबाज़ को देखकर|
42.2 ओवर (1 रन) सामने की तरफ गेंद को पुश करते हुए रन पूरा किया|
42.1 ओवर (2 रन) कट किया डीप पॉइंट की तरफ गेंद को और गैप से दो रन चुरा लिया|
41.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए बल्लेबाज़| गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नही हुआ| बॉल गई सीधे कीपर के पास रन नही मिला| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 48 गेंदों पर 69 रनों की दरकार|
41.5 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की बॉल को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
41.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला रन का मौका नही बन सका|
41.3 ओवर (1 रन) लेग साइन की बॉल को फाइन लेग की ओर फ्लिक किया 1 रन मिला|
41.2 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को सीधे सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड किया|
41.2 ओवर (1 रन) वाइड!!!! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
41.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन मिला|
40.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ कुलदीप के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति हुई| लॉन्ग ऑन की दिशा में गई गेंद जहाँ से सिंगल मिला|जीत के लिए 54 गेंदों पर 73 रनों की दरकार| मुकाबला अब रोमांचक मोड़ लेता हुआ|
40.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! जी हाँ कुछ अलग किया था लेकिन फील्डर से आगे गिर गई गेंद| रिवर्स स्वीप मारा था जो कवर्स की तरफ गई|
40.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! अब कुछ अलग कर सकते हैं मैक्सवेल|
40.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
40.2 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई थी गेंद मैक्सवेल के लिए| ऑफ़ साइड पर खेला, रन नहीं हुआ|
40.1 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला एक रन के लिए|
मैच रिपोर्ट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
44.6 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को खेलते हुए रन हासिल किया| 30 गेंदों पर 33 रनों की दरकार|