ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: December 02, 2020 04:08 PM IST

39.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
39.4 ओवर (4 रन)
चौका!!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ यहाँ पर| यॉर्कर लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्लेबाज़| बॉल बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई फाइन लेग के दिशा में गई मिला चार रन|
39.3 ओवर (3 रन) शानदार फील्डिंग डीप पॉइंट पर अय्यर द्वारा देखने को मिला| ऑफ स्टंप की बॉल को कवर्स और पॉइंट के बीच से खेला| गैप में गई बॉल| लेकिन फील्डर बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोकने में हुए कामयाब 3 रन ही मिलेगा बल्लेबाज़ को यहाँ पर|
39.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
39.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया 1 रन मिला|
38.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से पॉइंट की तरफ गेंद को खेला और रन पूरा किया| एक कसा हुआ ओवर रहा| 66 गेंदों पर 90 रनों की दरकार| मुकाबला फिलहाल भारत के पक्ष में दिखता हुआ लेकिन मैस्क्वेल अभी भी क्रीज़ पर हैं|
38.5 ओवर (1 रन) कसी हुई गेंदबाजी लेकिन इस बार सिंगल मिल गया|
38.4 ओवर (0 रन) कट करते हुए पॉइंट की तरफ से रन हासिल करना चाहा लेकिन मौका नहीं बन पाया|
38.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा ज़रूर लेकिन गैप नहीं मिला|
38.2 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
38.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
37.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| 211/6 ऑस्ट्रेलिया, 72 गेंदों पर 92 रनों की दरकार|
37.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
ऐश्टन एगर अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं| अब मैस्क्वेल पर बड़ी ज़िम्मेदारी...
37.4 ओवर (0 रन)
आउट!!! रन आउट!!! जिस विकेट की अहम दरकार थी भारत को वो विकेट मिल गई| शानदार फील्डिंग यहाँ पर कोहली और राहुल द्वारा देखने को मिला| ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका| एलेक्स कैरी 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे| सिंगल लेने के चक्कर में गंवाया अपना अहम विकेट| पैड्स लाइन की बॉल को शॉट मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल के लिए भागे| कोहली शॉट कवर्स से भागते हुए आए और गेंद को उठाकर सीधे स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया| कीपर राहुल ने बॉल को पकड़कर सीधे स्टंप्स को लगा दिया| लेग अम्पायर का आया इशारा आउट रहे बल्लेबाज़| 210/6 ऑस्ट्रेलिया|
37.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
37.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|
37.1 ओवर (4 रन)
चौका!!! फुल लेंथ की बॉल को मैक्सवेल ने कवर्स के ऊपर से खेला| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
36.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| स्वीट साउंड ऑफ़ डी बैट!!! कवर्स की दिशा में गई गेंद जहाँ से सिंगल मिल गया|
36.5 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से पुश किया लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ एक रन के लिए|
36.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी मैक्सवेल द्वारा|
36.3 ओवर (3 रन) मिस्फील्ड कुलदीप द्वारा स्क्वायर लेग पर!! एक बचाने गए दो दे गए| काफी तेज़ी से गेंद पर आने के चक्कर में मिस्फील्ड कर बैठे| एक ही रन होता, ग़लती कर बैठे और एक की जगह तीन दे बैठे|
36.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला और एक रन हासिल कर लिया|
36.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
शार्दुल ठाकुर की हुई है गेंदबाजी आक्रमण पर वापसी...
35.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टम्प के बाहर डाली हुई ऑफ स्पिन बॉल को मिड ऑफ की ओर खेलने गए| बल्ले पर नही ऐया गेंद सीधे गई कीपर के हाथ में रन नही हो सका|
35.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
नई गेंद लानी होगी क्योंकि ये गेंद तो तारा मंडल में चली गई है...
35.4 ओवर (6 रन)
छक्का!!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर मैक्सवेल के बल्ले से आता हुआ| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मैक्सवेल ने पूरे पॉवर के साथ पुल किया| मिड विकेट की दिशा में गई गेंद सीधे मैदान के बाहर आज के मुकाबले का सबसे बड़ा सिक्स मैक्सवेल के बल्ले से आता हुआ|
35.3 ओवर (6 रन)
छक्का!!!! पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे दर्शको के बीच मिला सिक्स|
35.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर कट किया 1 रन मिला|
35.1 ओवर (1 रन) आगे की बॉल को कवर्स के ऊपर से खेला 1 रन आया|
मैच रिपोर्ट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
39.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| गैप में गई बॉल कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास वहां पर| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 60 गेंदों पर 76 रनों की दरकार|