भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: December 02, 2020 03:43 PM IST

34.5 ओवर (4 रन)
चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद,फुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
34.4 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|
34.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
34.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप की बॉल को मिड ऑन की ओर खेला रन नही आया|
34.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को फाइन लेग की ओर खेला 1 रन मिला|
34.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया रन नही मिला|
33.6 ओवर (1 रन) फाइन लेग की ओर स्वीप करते हुए सिंगल लिया|
33.5 ओवर (4 रन)
चौका!!!! फुल लेंथ की बॉल को जगह बनाकर कैरी ने गेंदबाज़ के सर की ऊपर से खेला| गैप में गई बॉल कोई मौका नही बन सका लॉन्ग ऑफ पर खड़े फील्डर के पास गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
33.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर स्वीप किया 1 रन मिला|
33.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्पिन बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला रन नही आया|
33.2 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर स्वीप किया 1 रन मिला|
33.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
32.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप की गेंद को मिड ऑन की ओर खेला रन नही बन सका|
32.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया रन नही मिला|
32.4 ओवर (2 रन) शॉटपिच बॉल को पुल करने गए बल्लेबाज़| गेंद ग्लाफ्स को लगती हुई फाइन लेग की ओर गई 2 रन मिला|
32.3 ओवर (1 रन) लेंथ लाइन पर पुल करते हुए 1 रन अपने खाते में डाला|
32.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड दिया|
32.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर खेलने गए कैरी| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल फाइन लेग की ओर गई रन नही मिला|
32.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
31.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
31.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश किया रन नही हो सका|
31.4 ओवर (0 रन) एलेक्स कैरी को थंगरसु नटराजन : 0 रन
31.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया रन नही आया|
31.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|
31.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड दिया|
31.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|
30.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को स्वीप करते हुए फाइन लेग से सिंगल हासिल किया| 159/5 भारत|
इनफॉर्म ग्लेन मैक्सवेल अब क्रीज़ पर आये हैं...
30.5 ओवर (0 रन)
आउट!!! कैच आउट!!! कमाल का कैच यहाँ पर सर जडेजा के द्वारा देखने को मिला| एक बड़ी विकेट भारत के खाते में जाती हुई| कैमरन ग्रीन 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका| लेग स्पिन बॉल पैड्स लाइन पर डाली गई| ग्रीन ने बॉल को मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| बॉल को नीचे नही रक सके बल्लेबाज़| हवा में गई गेंद| फील्डर पीछे मौजूद, जडेजा ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| भारत मुकाबले में धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनाता हुआ| 158/5 ऑस्ट्रेलिया|
30.4 ओवर (2 रन) आगे डाली हुई बॉल को ग्रीन से ऑफ स्टंप पर जाकर फाइन लेग की ओर स्वीप किया| गैप में गई बॉल मिला 2 रन|
30.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया रन नही हुआ|
30.2 ओवर (4 रन)
चौका!!!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया| गैप में गई बॉल मिला चार रन|
30.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|
मैच रिपोर्ट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
34.6 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया रन नही हुआ|