ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: December 02, 2020 03:15 PM IST

29.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर ज़ोरदार बल्ला घुमाया लेकिन लाइन से चूक गए|
29.4 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को ढकेला और एक रन हासिल किया|
29.3 ओवर (4 रन)
चौका!! कैच था मौका था मिड ऑफ़ पर कोहली के पास!! एक बेहतरीन प्रयास लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए| सही समय पर अगर उछलते तो शायद ये गेंद हाथों में फंस जाती| गुड लेंथ की गेंद को पंच किया था मिड ऑफ़ की ओर| हवा में थी गेंद जहाँ बाल बाल बचे कैरी|
29.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
29.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने चतुराई के साथ उसे गैप में खेला एक रन के लिए|
गेंदबाज़ी में बदलाव टी नटराजन को वापस लाए विराट कोहली...
28.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
जसप्रीत बुम्राह इसी बीच वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं| क्या वो गेंदबाजी के लिए आयेंगे?
28.5 ओवर (2 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में स्वीप करने गए कैरी| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद फाइन लेग की दिशा में गई| शॉट फाइन लेग से भागते हुए नटराजन ने गेंद को फील्ड किया| दोनों बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|
28.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
28.3 ओवर (4 रन)
चौका!!!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को कैरी ने मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| हवा में गई बॉल फील्डर पीछे मौजूद नही| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
28.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से मिड ऑफ की ओर खेला रन नही मिल सका|
28.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर खेला रन नही आया|
27.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फाइन लेग की दिशा में गेंद को खेला, रन मिल गया|
27.5 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप का प्रयास लेकिन चूक गए बल्लेबाज़| पैड्स पर जा लगी गेंद| एलबीडबल्यू की अपील भी हुई लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|
27.4 ओवर (0 रन) एक और बार बेहतरीन फील्डिंग करते हुए कोहली ने रन को रोक दिया|
27.3 ओवर (0 रन) लेग साइड पर खेला लेकिन कोहली ने सिंगल नहीं दिया|
27.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
27.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
26.6 ओवर (1 रन) मिफ ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल निकाला|
26.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई लेग स्पिन बॉल| टर्न होकर बाहर की ओर गई| बल्लेबाज़ उसके लिए तैयार नही थे| मिड ऑन की दिशा में खेलना चाहते थे| बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल मिड ऑफ की ओर गई| रन नही हुआ|
26.4 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर पंच करते हए सिंगल हासिल किया|
26.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में खेला रन नही बन पाया|
26.2 ओवर (2 रन) गुड लेंथ पर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद थर्ड मैन की ओर गई| 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
26.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को कैरी ने रिवर्स स्वीप किया| रन नही हो सका|
25.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति|
25.5 ओवर (2 रन)
फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़| हवा में तो मारा लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए| लॉन्ग ऑन पर गई गेंद जहाँ से दो रन मिल गए|
25.5 ओवर (7 रन) झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! बेहतरीन, लाजवाब, ज़ोरदार शॉर्ट, गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए, खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा| साथ में ये एक नो बॉल भी आया, यानी अगली गेंद फ्री हिट|
25.4 ओवर (1 रन) स्वीप करते हुए कैरी ने गेंद पर अपना खाता खोला|
25.3 ओवर (0 रन)
आउट!!!! कैच आउट!!! बहुत बड़ा झटका यहाँ पर ऑस्ट्रेलिया टीम को लागता हुआ| सेम बल्लेबाज़ आरोन फिंच 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे| रविन्द्र जडेजा ने किया अपना पहला शिकार| भारत मुकाबले वापसी करता हुआ| आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में उठाकर खेला| बल्ले और गेंद का सही संपर्क नही हुआ| हवा में गई बॉल फील्डर नीच मौजूद एक बार फिर से धवन ने पकड़ा कैच| 123/4 ऑस्ट्रेलिया|
25.2 ओवर (1 रन) थर्ड में छोटी डाली हुई बॉल को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
25.1 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर खेला रन नही मिला|
मैच रिपोर्ट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
29.6 ओवर (0 रन) कैमरों ग्रीन को थंगरसु नटराजन : 0 रन