भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: December 02, 2020 11:10 AM IST

29.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, गैप हासिल नहीं कर पाए|
29.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
29.3 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी कोहली केन खाते में जाती हुई|
29.2 ओवर (2 रन) गुड लेंथ की गेंद को बैकफुट से कवर्स की दिशा में पंच कर दिया| गैप मिला और गैप से दो रन मिल गया|
29.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को बैकफुट से कवर्स की दिशा में खेला और गैप से सिंगल मिला|
जोश हेज़लवुड आये हैं गेंदबाज़ी आक्रमण पर वापिस...
28.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली हुई लेग स्पिन बल्ले को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला 1 रन आया|
28.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर कट किया| रन का मौका नही बन पाया|
28.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| कीपर ने बॉल को भागते हुए पकड़ा रन नही आया|
28.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पुश करते हुए 1 रन लिया|
28.2 ओवर (4 रन)
चौका!!!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट किया| गैप में गई बॉल मिला चार रन|
28.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को मिड ऑन की ओर खेला रन नही आया|
27.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
27.5 ओवर (1 रन)
सिंगल!!!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 60वां अर्धशतक पूरा कर लिया| आगे की बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला 1 रन मिला|
27.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर कट करते हुए पंड्या ने सिंगल लिया|
27.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेला 1 रन आया|
27.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर खेलते हुए 1 रन अपने खाते में डाला|
27.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए 1 रन लिया|
26.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर फ्लिक किया 1 रन हासिल हो सका|
26.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर पुश करते हुए पंड्या ने सिंगल लिया|
26.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया रन नही आया|
26.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
26.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेलते हुए सिंगल लिया|
26.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश किया| रन लेना चाहते थे कोहली पर हार्दिक ने माना किया|
25.6 ओवर (1 रन) विराट कोहली को एश्टन एगर : 1 रन
25.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हार्दिक ने किया अपने खाते का आगाज़| पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला एक रन के लिए|
25.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
हार्दिक पांड्या अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये...
25.3 ओवर (0 रन)
आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! भारत ने गंवाया रिव्यु!!! के एल राहुल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऐश्टन एगर को मिली दूसरी सफलता| गुड लेंथ पर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को राहुल मिड विकेट की ओर स्वीप करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| के एल राहुल ने कोहली ने बात करते हुए लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद पाता किया के बॉल सीधे मिडिल स्टंप को जा कर लाग रही थी| थर्ड अम्पायर के आया फ़ैसला आउट रहे बल्लेबाज़| 123/4 भारत|
25.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की तरफ गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
25.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और गैप से सिंगल बटोरा|
मैच रिपोर्ट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
29.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस आखिरी गेंद पर शफल करते हुए लेग साइड पर खेलने गए थे लेकिन गैप में नहीं मार पाए| 30 ओवर के बाद 144/4 भारत|