ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: December 02, 2020 10:52 AM IST

24.5 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर पुश किया रन नही आया|
24.4 ओवर (1 रन) बैक फूट से राहुल ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला 1 रन मिला|
24.3 ओवर (2 रन) ओवरपिच बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर पंच करते हुए 2 रन हासिल हुआ|
24.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से मिड ऑफ की ओर खेला रन नही हो सका|
24.1 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई लेग स्पिन बॉल को कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही मिला|
23.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ ड्राइव किया लेकिन एगर ने गेंद को फील्ड किया| रन नहीं हुआ|
23.5 ओवर (1 रन) के एल राहुल को एश्टन एगर : 1 रन
23.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
23.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से सामने की तरफ कोहली ने गेंद को खेला और रन हासिल किया|
23.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर खेला और एक रन हासिल किया|
23.1 ओवर (1 रन) बैकफुट से पॉइंट की दिशा में पंच किया और गैप से सिंगल हासिल किया|
22.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में खेला रन नही बन सका|
22.5 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को राहुल ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
के एल राहुल आये हैं अगले बल्लेबाज़...
22.4 ओवर (0 रन)
आउट!! कैच आउट!!! 32 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी का हुआ अंत| 19 रन बनाकर अय्यर हुए ज़म्पा का शिकार| फ्लाईट से पूरी तरह से चकमा खा गए यहाँ पर| ड्राइव मारने गए थे गेंद को लेकिन हवा में मार बैठे और नीचे नहीं रख पाए| बल्ला भी हाथ में शॉट खेलते वक़्त खुल गया और बैकवर्ड पॉइंट फील्डर के हाथों में चली गई गेंद| खुद से काफी निराश होंगे बल्लेबाज़ क्योंकि अमूमन स्पिनर को जल्दी आउट नहीं होते| 114/3 भारत|
22.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया 1 रन हासिल हुआ|
22.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई बॉल को मिड ऑफ की ओर खेलते हए सिंगल लिया|
22.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेलते हए सिंगल लिया|
21.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को डिफेंड कर दिया|
21.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर पंच किया 1 रन हो सका|
21.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया 1 रन मिला|
21.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर स्वीप करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद पैड्स को लगती हुई मिड विकेट की ओर गई लेग बाई के रूप में 1 रन मिला|
21.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
21.1 ओवर (1 रन) आगे की बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला 1 रन मिला|
20.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला 1 रन आया|
20.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर के पास गई बॉल रन नही मिला|
20.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेलते हुए 1 रन लिया|
20.3 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही आया|
20.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर खेला 1 रन मिला|
20.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही आया|
24.6 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑन की ओर खेलते हुए सिंगल लिया|