भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: December 02, 2020 09:32 AM IST

4.5 ओवर (0 रन) गेंद की लाइन के पीछे आये और पॉइंट की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
4.4 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
4.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
4.2 ओवर (4 रन)
शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
4.1 ओवर (1 रन) फ्री हिट पट हवा में तो गेंद मारा लेकिन मिड ऑन पर कैच हुए| नतीजा आउट तो नहीं होंगे लेकिन एक रन ज़रूर मिल जाएगा| क्रॉस मारने गए थे लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद|
4.1 ओवर (1 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट!! लेग स्टंप के बाहर की गेंद को धवन ने लीव कर दिया|
3.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|
3.6 ओवर (1 रन) एक और वाइड यहाँ पर मैक्सवेल द्वारा आता हुआ| लेग स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड दिया|
3.5 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही मिला|
3.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
3.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड दिया|
3.3 ओवर (4 रन)
चौका!!!! ओवरपिच बॉल को शिखर ने स्वीप किया| मिड विकेट की दिशा में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद नही| गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
3.2 ओवर (2 रन) ऑफ स्पिन बॉल ऑफ स्टंप पर डाली गई| धवन कट करने गए| बल्ले का नद्रूनी किनारा लेती हुई बॉल कीपर के पैरों के बीच से निकाल गई थर्ड मैन की ओर| शॉट थर्ड मैन से भागते हुए फील्डर ने बॉल को पकड़ा| बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
3.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर धवन ने खेला| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड किया|
2.6 ओवर (1 रन) पहला सिंगल जोश के स्पेल से आता हुआ| थर्ड मैन की दिशा में खेला और रन बटोरा|
2.5 ओवर (0 रन) शानदार वापसी हेज़लवुड द्वारा पहली गेंद पर चौका खाने के बाद| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बांधकर रखा हुआ है| कट लगाने गए लेकिन संपर्क बढ़िया नहीं हुआ|
2.4 ओवर (0 रन) एक और बढ़िया गेंद्जोश द्वारा!! बल्लेबाज़ स्टेप अप करते हुए आगे आये लेकिन गेंद की लाइन को देखते हुए लीव कर दिया|
2.3 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
2.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
2.1 ओवर (4 रन)
ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! पहली बाउंड्री!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया| ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
1.6 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन भाग्यशाली रहे धवन गेंद फील्डर तक टप्पा खाकर पहुंची| आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर खेला| हवा में गई बॉल फील्डर उसके नीचे नही आ सके 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
1.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर पंच करते हुए 1 रन अपने खाते में डाला|
1.4 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|
1.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को धवन ने डिफेंड कर दिया|
1.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!!! इसी के साथ इस मुकाबले का पहला रन गिल के बल्ले से आता हुआ| फुल लेंथ की बॉल को लॉन्ग ऑन की ओर खेलते हुए 1 रन लिया|
1.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्पिन बॉल को गिल ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही मिला|
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई पहले मेडेन ओवर की समाप्ति| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को धवन ने लीव करना सही समझा|
0.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई बॉल टप्पा खाकर अन्दर की ओर आई| धवन ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले पर नही आई बॉल सीधे थाई पैड्स को जा लगी|
0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर धवन के द्वारा आता हुआ| ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई बॉल को देखा और लीव करना सही समझा|
0.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को धवन ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
0.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हो सका|
0.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शिखर धवन और शुबमन गिल के कंधो पर होगा| जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर लेकर जोश हेज़लवुड तैयार...
ऑस्ट्रेलिया - आरोन फिंच, मार्नस लबुशने, स्टीव स्मिथ, मोईज़िस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ऐश्टन एगर, शॉन एबट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
भारतीय प्लेयिंग XI- शिखर धवन, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुम्राह, टी नटराजन
टॉस हारने के बाद आरोन फिंच ने बताया कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| फिंच ने कहा की हमने तीन बदलाव किये हैं, स्टार्क, वॉर्नार और कमिंस आज का मुकाबला नहीं खे रहे| फिंच ने ये भी कहा की डेड रबर नाम की कोई चीज़ नहीं हैं| उन्होंने रन चेज़ में भी बढ़िया खेला है इसलिए हम उन्हें हलके में नहीं ले सकते हैं|
टॉस जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है| जिसको देखते हुए हमने पहले बल्लेबाज़ी का सोचा है| आगे कोहली ने कहा कि मैंने पिछले 10 मुकाबले के बाद टॉस को अपने नाम किया है| दूसरे वनडे में भी हमने टॉस गँवा दिया था जिसके बाद हमने एक बड़ा लक्ष्य चेज़ करने को मिला था| लेकिन इस बार हम एक अच्छा स्कोर बोर्ड पर खड़ा करना चाहते हैं| टीम में बदलाव के बारे में कोहली ने बताया कि आज के मुकाबले 4 बड़े बदलाव किया गया है| शुबमन गिल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है|
टॉस – भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है|
बेहतरीन, शानदार, लाजवाब!!! जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम| जी हाँ, हम बात कर रहे हैं टीम ऑस्ट्रेलिया की, जिसने विराट आर्मी को चारो खाने चित कर दिया| अब नज़र एक क्लीन स्वीप पर!! या फिर मेहमान भारतीय टीम बचाएगी अपनी लाज? वापसी की राह तो हो चुकी है बंद लेकिन मान सम्मान अभी भी है दाव पर| पिछली हार का सबसे बड़ा कारण गेंदबाज़ी का पूरी तरह से आउट ऑफ़ फॉर्म होना, न बुम्राह चल रहे और ना ही शमी, तो ऐसे में क्या टी नटराजन को मिलेगा मौका? या कुलदीप यादव की होगी टीम में एंट्री!!! बल्लेबाज़ी में के एल राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज़ खिलाना बेहतर विकल्प हो सकता है| ऐसे कई बड़े सवाल हैं जिसका जवाब आज किंग कोहली को ढूँढना होगा| दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ अधिक करने की ज़रुरत नहीं| हाँ लेकिन डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस की कमी उन्हें खल सकती है| कौन होगा उनका रिप्लेसमेंट अब ये तो टॉस के समय ही पता चलेगा| 3-0 या फिर 2 -1, इसका फैसला कुछ घंटों में होगा, लेकिन दोनों ही नतीजे, टीम इंडिया के लिए सही नहीं!!!
4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लगातार बाहर की गेंदों को लीव करते हुए गिल समझदारी दिखा रहे हैं| 5 के बाद 24/0 भारत| एक सधी हुई शुरुआत|