भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: December 06, 2020 04:10 PM IST

4.5 ओवर (1 रन) फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़, शॉर्टपिच गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई| दूर से ही ड्राइव मारने गए क्रीज़ से ही| बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, फाइन लेग पर गई गेंद जहाँ से सिंगल मिला| 50 रनों की साझेदारी भी हुई पूरी|
4.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को सीधा कवर्स फील्डर की ओर खेल दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
4.3 ओवर (1 रन) चतुराई के साथ हलके हाथों से गेंद को टैप करते हुए रन पूरा किया| समझदारी भारत क्रिकेट जारी है भारतीय बल्लेबाजों द्वारा|
4.2 ओवर (1 रन) समझदारी के साथ गेंद को सिंगल के लिए खेला और एक रन बटोर लिया|
4.1 ओवर (4 रन)
चौका!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ को मिली आज़ादी और चौका हासिल कर लिया| विप मिला और और उसका पूरा फायदा उठाया कवर बाउंड्री की तरफ से चार रनों के लिए|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!!! इसी के साथ हुई एक बड़े ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आए 19 रन| भारत को मोमेंटम मिलता हुआ| आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला 1 रन मिला|
3.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल निकाला|
3.4 ओवर (4 रन)
चौका!!! पहले ताक़त और इस बार धवन दिखाते हुए अपनी नज़ाकत| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट किया| गैप में गई गेंद मिला चार रन|
3.3 ओवर (6 रन)
छक्का!!!! पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को धवन ने मिड विकेट की ओर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे दर्शको के बीच मिला सिक्स|
3.2 ओवर (3 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई एक और गेंद| राहुल ने फाइन लेग की ओर पुश किया| शॉट थर्ड मैन से भागते हुए फील्डर ने बॉल को पकड़ा| लेकिन इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन पूरा कर लिया|
3.1 ओवर (4 रन)
चौका!!!! पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को राहुल ने फाइन लेग की दिशा में स्वीप किया| शॉट फाइन लेग फील्डर के उओअर से गई गेंद मिला चार रन|
2.6 ओवर (4 रन)
बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रहा है| 3 के बाद 24/0 भारत| एक ठोस शुरुआत इस रन चेज़ में आती हुई|
2.5 ओवर (1 रन) कट किया पॉइंट की दिशा में गेंद को जहाँ से महज़ एक ही रन मिला|
2.4 ओवर (6 रन)
सिक्स!!! फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया| ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़ राहुल| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|
2.4 ओवर (1 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद| ओह!! साथ में फ्री हिट भी हुई|
2.3 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को राहुल ने खेल दिया जहाँ से दो रन मिला था|
2.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की एक और बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं!! सही फ़ैसला! अंदरूनी किनारा लगा हुआ था वहां पर| लेग साइड पर फ्लिक करने के प्रयास में बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद|
2.1 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! ऑस्ट्रेलिया का रिव्यु असफ़ल!! पिचिंग आउट साइड लेग हो गया जिसकी वजह से बाल बाल बच गए धवन| एक बड़ी राहत टीम इंडिया को मिली| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं! गेंद लेग स्टम्प के बाहर की तरफ निकल रही थी| लेग साइड पर फ्लिक करने के प्रयास में बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| अपील के बाद रिव्यु लिया गया था जिसके बाद रिप्ले में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया|
एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने नकारा| ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने लिया रिव्यु...
1.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!!! इसी के साथ एक सस्ते ओवर की हुई समाप्ति| ऑफ स्टंप पर पटकी हुई बॉल को पॉइंट की ओर कट किया 1 रन हासिल हो सका| 2 ओवर के बाद 9 बिना किसी नुकसान के भारत|
1.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया| फील्डर के हाथ में गई गेंद रन नही मिल सका|
1.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर कट करते हुए तेज़ी से 1 रन हासिल किया|
1.3 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए धवन ने अपना खाता खोला|
1.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की बॉल को कवर्स की दिशा में खेला रन नही हो सका|
1.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला 1 रन आया|
0.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!!! के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन की बॉल को राहुल ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 1 रन लिया|
0.5 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को राहुल ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर पीछे मौजूद पर 2 रन ले जाएगे बल्लेबाज़|
0.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हो सका|
0.3 ओवर (2 रन) दो रन लेते हुए राहुल ने अपना खाता खोला| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
0.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
0.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली हुई इनस्विंग बॉल| बल्लेबाज़ मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर नही ऐया बॉल सीधे थाई पैड्स को जा लगी| रन का मौका नही बन पाया|
4.6 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का आगे आकर| संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| 5 के बाद 56/0 भारत| लक्ष्य से 139 रन दूर|