ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 29, 2020 10:02 AM IST

9.5 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की बॉल को डिफेंड करने गए डेविड वार्नर बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई|
9.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
9.3 ओवर (0 रन) हवा में गई बॉल पॉइंट की ओर कैच का मौका लेकिन बॉल जडेजा के आगे जा गिरी| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को फिंच ने पॉइंट की दिशा में कट किया| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर तक एक टप्पा खाकर पहुंची| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| अगर बॉल थोरा और देर हवा में रहती तो फिंच को लौटना पड़ता पवेलियन की ओर|
9.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की तरफ खेला रन नही हो सका|
9.1 ओवर (4 रन)
चौका!!!! कदमों का इस्तेमाल यहाँ पर आरोन फिंच द्वारा देखने को मिला| ओवरपिच बॉल को आगे आकर फिंच ने कवर्स के ऊपर से खेला| टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिलोया चार रन|
8.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को डेविड वार्नर ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
8.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की तरफ खेला रन नही हसिलो हो सका|
8.4 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली हुई बॉल को डेविड वार्नर ने खेला और डक करना सही समझा|
8.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश किया रन नही हासिल हुआ|
8.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड ऑन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद विराट कोहली से हुई मिस्फील्ड| दोनों बल्लेनाजो ने इसका फ़ायदा उठाते हुए 1 रन पूरा किया|
8.2 ओवर (1 रन) वाइड!!!! बाउंसर डाली गई बॉल को लेग अम्पायर ने वाइड करार दिया|
8.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ओफ्द्फ़ की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही बन सका|
7.6 ओवर (4 रन)
चौका!! एक और बाउंड्री और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के 50 रन भी पूरे हुए| एक और बेहतरीन साझेदारी इस जोड़ी द्वारा जिसने टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया था पॉइंट फील्डर के ऊपर से चार रनों के लिए|
7.5 ओवर (4 रन)
चौका!! शॉर्ट आर्म जैब!! एंगल के साथ गेंद को मिड विकेट पर दो खिलाड़ियों के बीच से पुल किया और बाउंड्री हासिल कर ली| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपने फॉर्म का संकेत दे रहे हैं|
7.4 ओवर (0 रन) कोण बनाकर अंदर की तरफ लाइ गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
7.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को वॉर्नर ने डिफेंड करते हुए सम्मान दिया|
7.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
7.1 ओवर (0 रन) आगे आकर स्विंग को काटने गए थे फिंच इस बार लेकिन बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| पॉइंट की तरफ गई गेंद, कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
6.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हासिल हो सका|
6.6 ओवर (1 रन) वाइड!!!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को लेग अम्पायर ने वाइड करार दिया|
6.5 ओवर (4 रन)
चौका!!!! शानदार कवर्स ड्राइव यहाँ पर देखने को मिला डेविड वार्नर के द्वारा| ऑफ स्टंप पर पटकी हुई बॉल को जगह बनाकर कवर्स और मिड ऑफ के बीच में खेला| गैप में गई बॉल| कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास बॉल को फील्ड करने का गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
6.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन तेज़ी से डेविड वार्नर ने 2 रन बटोरा|
6.3 ओवर (4 रन)
चौका!!!! आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ फील्डर के सर की ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई टप्पा खाकर सीमा रखे का बाहर मिला चार रन|
6.2 ओवर (0 रन) ओवरपिच बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड करना सही समझा बल्लेबाज़ ने यहाँ पर|
6.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की तरफ खेलते हुए 1 रन लिया|
5.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई बॉल को फिंच ने कवर्स की ओर पुश किया सिंगल आया|
5.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल हासिक किया|
5.4 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में पंच किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही मिला|
दोनों ही बल्लेबाज़ों के बीच बेहतरीन ताल मेल के साथ सधी हुई बल्लेबाज़ी चल रही है| कप्तान कोहली को इसे तोड़ने की दरकार...
5.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| शमी ने बॉल को खुद ही फील्डर किया|
5.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को शॉट मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही मिला|
5.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला रन नही हो पाया|
9.6 ओवर (2 रन) ऑफ स्तुइम्प की गेंद को पॉइंट की ओर कट किया गैप में गई बॉल 2 रन आया|