ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 29, 2020 05:15 PM IST

48.5 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर खेला रन नही मिला|
48.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में खेला रन नही मिला|
48.3 ओवर (0 रन)
आउट!!! एलबीडबल्यू!! एक और कील भारतीय तम्बू में लगती हुई| बिना खाता खोले बुम्राह हुए ज़म्पा का शिकार| गुगली को पढ़ नहीं पाए और गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए| फ्रंट पैड्स पर जा लगी गेंद और विकेटों के सामने पाए गए इसलिए एलबीडबल्यू आउट करार दिए गए| 328/9 भारत| ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत महज़ औपचारिकता|
48.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| एक रन मिल गया|
48.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
47.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला रन नही हो सका|
47.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल पूरा किया|
47.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही हुआ|
47.3 ओवर (0 रन)
आउट!!!! कैच आउट!!! मैक्सवेल को मिली पहली विकेट| भारत का आठवां विकेट गिरता हुआ| मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन| आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर ठीक से आई नही गेंद| बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल हवा में गई| गेंदबाज़ ने खुद से भागते हुए कैच पकड़ा| 326/8 भारत|
47.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
47.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
46.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
46.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
46.5 ओवर (1 रन) वाइड!!!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
46.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से यही पर रोका|
46.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
46.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
46.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! हैट्रिक पर पैंट कमिंस अपने खेते का तीसरा शिकार करते हुए| हार्दिक पंड्या 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| बल्ले पर ठीक से नही आई बॉल सीधे गई फील्डर के हाथ में भारत की उम्मीद एक तरह से खत्म होती हुई यहाँ से अब| 321/7 भारत|
46.1 ओवर (0 रन)
आउट!!!!! कैच आउट!!! शानदार कैच यहाँ पर देखने को द्वारा| भारत को लगा एक और झटका| पैंट कमिंस को मिली दूसरी विकेट| 24रन बनाकर रविन्द्र जडेजा पवेलियन लौटे| ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में अपने पकड़ में कर लिया| फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर ठीक से आई नही गेंद| मिड ऑन के फील्डर के हाथ में गई मैक्सवेल ने कोई ग़लती नही करते हुए पकड़ा कैच| 321/6 भारत|
45.6 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की ओर पंच किया 2 रन आया| भारत को जीत के लिए 24 गेंदों पर 69 रनों की दरकार|
45.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर खेलते हुए सिंगल लिया|
45.4 ओवर (0 रन) रविंद्र जडेजा को मिचेल स्टार्क : 0 रन
45.3 ओवर (6 रन)
छक्का!!! गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बल्ले गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| मुकाबला अभी बाकी है जडेजा यहं बताते हुए अपने बल्ले से|
45.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर खेला 2 रन मिला|
45.1 ओवर (6 रन) फ्री हिट!!!! बॉल जिसको जडेजा ने बाउंड्री में बदला| आगे डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर से खेला गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
45.1 ओवर (1 रन) नों बॉल!!!! आगली गेंद फ्री हिट होगी| मुकाबले में यह भी देखने को मिल गया आज| कैच आउट हुए हार्दिक यहाँ पर लेकिन अम्पायर ने नों बॉल दे दिया| गेंदबाज़ ने ओवर स्टेप कर दिया जिसके कारण उसे नों बॉल करार दिया गया| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| हवा में गई बॉल फील्डर ने आसान सा कैच किया| पर नों बॉल के कारण आउट नही हुए बल्लेबाज़|
मैच रिपोर्ट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
48.6 ओवर (1 रन) युज़वेंद्र चहल को एडम ज़म्पा : 1 रन