ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 29, 2020 04:57 PM IST

44.6 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा
44.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में गेंद को खेला एक ही रन मिल पायेगा|
44.4 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|
44.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला एक ही रन मिला|
44.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! एक बार फिर से हार्दिक के बल्ले पर नहीं आई गेंद|
44.2 ओवर (2 रन) नो बॉल!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को सामने की तरफ खेला| एक ही रन मिल पाया|
44.1 ओवर (4 रन)
चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
43.6 ओवर (2 रन) दो रन!!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को पंड्या ने पॉइंट की ओर पंच किया| गैप में गई बॉल 2 रन मिला| भारत को फ़िलहाल जीत के लिए 36 गेंदों पर 99 रनों की दरकार|
43.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया 1 रन मिला|
रविन्द्र जडेजा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
43.4 ओवर (0 रन)
आउट!!! कैच आउट!! आखिरकार ज़म्पा ने राहुल को आउट कर ही दिया| इस बार भी हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर से नहीं हुई कोई चूक और थर्ड मैन पर एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 76 रन बनाकर राहुल लौट गए पवेलियन| फ्लाईटेड बॉल को क्रॉस मारने गए लेकिन टॉप एज लेकर हवा में खिल गई गेंद| फील्डर ने नीचे आते हुए एक आसान सा कैच लपका| 288/5 भारत, लक्ष्य से फिलहाल 102 रन दूर|
43.3 ओवर (2 रन) हवा में थी गेंद लेकिन कप्तान फिंच से हुई चूक| एक बड़ा मौका गंवाया, क्या ये मुकाबला पलट सकता है| पॉइंट की दिशा में खिल गई थी गेंद शायद लाईट से चकमा खा गए थे|
43.2 ओवर (6 रन)
छक्का!!! हवाई यात्रा पर गई गेंद!!! ना लगा वीज़ा, ना लगा पासपोर्ट| फ्री फण्ड में गेंद का सफ़र शुरू| बल्लेबाज़ की बल्ले बल्ले!!! आगे डाली गई गेंद को बड़े प्यार से सहला दिया| टाइमिंग इतनी बेहतरीन कि गेंद लॉन्ग ड्राइव पर निकल गई|
43.1 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में खेला एक ही रन मिल पायेगा|
42.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया| भारत को फ़िलहाल जीत के लिए 42 गेंदों पर 111 रनों की दरकार|
42.5 ओवर (1 रन) कैच का मौका लेकिन बाल बाल बचे बल्लेबाज़| ऑफ स्टंप पर डाली हुई को मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल पॉइंट की ओर हवा में गई| फिंच बॉल के पर आए ताप तक गेंद ज़मीन पर जा गिरी थी| इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने तेज़ी से सिंगल पूरा किया|
42.4 ओवर (1 रन) आगे की बॉल को मिड ऑफ की तरफ खेला 1 रन मिला|
42.3 ओवर (4 रन)
चौका!!!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गेंद गई सीधे एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
42.2 ओवर (1 रन) कवर्स पॉइंट के बीच से खेलकर 1 रन लिया|
42.1 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की बॉल को पॉइंट की ओर खेला 1 रन मिला|
41.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर मोड़ने गए थे गेंद को लेकिन पैड्स पर खा बैठे| 48 गेंद 120 रनों की दरकार|
41.5 ओवर (6 रन)
छक्का!! कुछ और ऐसे बड़े शॉट्स की दरकार होगी| फुल टॉस गेंद को रूम बनाकर कवर्स की दिशा में मारा| हालाँकि फील्डर से ज्यादा दूर नहीं थी गेंद लेकिन छह रन ज़रूर मिल गए|
41.4 ओवर (0 रन) रिवर्स स्विंग देखने को मिली यहाँ पर| बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
41.3 ओवर (1 रन) लेंथ बॉल!! ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| लॉन्ग ऑन की तरफ खेला, एक ही रन मिला|
41.2 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला और दो रन हासिल किया|
41.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और एक ही रन हासिल किया|
40.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल टॉस बॉल को मिड ऑफ की ओर खेलने गए| बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई| इस ओवर से आए मात्र 1 रन| भारत को जीत के लिए 54 गेंदों पर 130 रनों की दरकार|
40.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर हार्दिक के बल्ले से आता हुआ| धीमी गति की गेंद गुड लेंथ पर पटकी हुई| पंड्या उसे पुल करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल टप्पा खाकर कीपर की ओर गई|
40.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर नही आई बॉल| सीधे गई कीपर के हाथ में रन नही बन पाया|
40.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
40.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
40.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई यॉर्कर लाइन बॉल को पंड्या ने जाने दिया कीपर की ओर|
40.1 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर पंच किया रन नही मिला|
मैच रिपोर्ट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
44.6 ओवर (2 रन) लेग साइड पर गेंद को फ्लिक किया और गैप से दो रन हासिल किया|