ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 29, 2020 10:43 AM IST

19.5 ओवर (0 रन) आगे की बॉल को कवर्स की तरफ पुश किया रन नही आया|
19.4 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर फ्लेके किया रन नही हासिल हो सका|
19.3 ओवर (1 रन) रिवर्स स्वीप का प्रयास| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद कीपर के ऊपर से गई| शॉट फाइन लेग से भागते हुए फेलेद ने बॉल को फील्ड किया| 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
19.2 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला रन नही मिला|
19.1 ओवर (1 रन) कवर्स की तरफ खेलते हुए सिंगल लिया|
18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई चहल के एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| ज्यादा रूम नहीं दिया है यहाँ पर| खामोश ओवर, महज़ दो ही रन इस ओवर से आया|
18.5 ओवर (0 रन) बेहतरीन फील्डिंग अपनी ही गेंद पर चहल द्वारा| सिंगल बचाया और बल्लेबाज़ को दबाव में रखा|
18.4 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच ऑफ़ साइड पर जहाँ से महज़ सिंगल ही मिल पाया|
18.3 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेल दिया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
18.2 ओवर (0 रन) आगे आकर खेलना चाहा लेकिन पैड्स पर खा बैठे|
18.1 ओवर (1 रन) अंदर टर्न होती गेंद को लेग साइड पर खेला और एक रन पूरा किया|
17.6 ओवर (1 रन) अंदर टर्न होती गेंद को लेग साइड पर खेला और एक रन पूरा किया|
17.5 ओवर (1 रन) पंच करते हुए कवेर्स की ओर फिंच ने सिंगल निकाला|
17.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली हुई ऑफ स्पिन बॉल को कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में गई गेंद रन नही मिल सका|
17.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली हुई बॉल को स्वीप किया मिड विकेट की ओर रन नही हुआ|
17.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया रन नही हो सका|
17.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
16.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड किया|
16.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर खेला रन नही आया|
16.4 ओवर (6 रन)
छक्का!!!! यहाँ पर डेविड वार्नर के बल्ले से आता हुआ| आगे डाली हुई लेग स्पिन बॉल को बल्लेबाज़ ने जैसे ही देखा कि मेरे पाले में है उसे पूरे पॉवर के साथ खेला लॉन्ग ऑन की दिशा में बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे दर्शको के बीच मिला सिक्स|
16.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ खेलते हुए फिंच ने सिंगल निकाला|
16.2 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर खेला 1 रन हो सका|
16.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला रन नही हुआ|
15.6 ओवर (3 रन) इस आखिरी गेंद पर आये तीन रन जिसके साथ ऑस्ट्रेलिया के 100 रन भी पूरे हुए| कमाल की बल्लेबाज़ी एक बार फिर से इस सलामी जोड़ी द्वारा देखने को मिल रही है| टीम इंडिया एक बार फिर से बैकफुट पर चली गई है| कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और तीन रन हासिल किया|
15.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया और सिंगल हासिल किया|
15.4 ओवर (1 रन) चिप किया मिड ऑन की तरफ खेला और सिंगल बटोर लिया|
15.3 ओवर (0 रन) विकटों के बीच रखी गई गेंद को सीधे बल्ले से खेल दिया|
15.2 ओवर (1 रन) फाइन लेग की दिशा में गेंद को खेला एक रन के लिए|
15.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
19.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल को स्वीप किया शॉट मिड विकेट की ओर| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही हो सका|