भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 29, 2020 10:28 AM IST

14.5 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर स्वीप किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही हुआ|
14.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन आया|
14.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को डिफेंड कर दिया|
14.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में खेलते हुए सिंगल लिया|
14.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ यहाँ पर रन आउट का मौका था| फुल टॉस बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद विराट कोहली से हुई मिसफील्ड| डेविड वार्नर रन लेने के लिए भागे| बॉल उठाकर कोहली ने स्ट्राइकर एंड पर किया थ्रो| कीपर ने बॉल पकड़कर स्टंप्स को लगाया| लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पाता लगा की बॉल जब स्टंप्स को कीपर ने लगाया था तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर पहुँच चुके थे| थर्ड अम्पायर का आया फ़ैसला नॉटआउट रहे बल्लेबाज़|
13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| विकटों के बीच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया था| 14 के बाद 87/0 ऑस्ट्रेलिया|
13.5 ओवर (4 रन)
चौका!!! अप पर ड्राइव कर दिया गेंद को और गैप हासिल हुआ| खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ का शानदार फॉर्म उसे खराब कर रहा है| कवर्स की दिशा से चौका मिला|
13.4 ओवर (2 रन) पंच किया लेकिन हवा में थी गेंद| भाग्य ने एक बार फिर से दिया साहसी का साथ| फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद और कवर्स की दिशा से दो रन मिल गया|
13.3 ओवर (4 रन)
चौका!! बाउंसर डाली थी और बल्लेबाज़ को लगभग छका ही दिया था लेकिन फॉर्म इतना शानदार है कि गेंद बल्ले पर लगने के बाद सीमा रेखा ढून्ढ ही ले रही है|
13.2 ओवर (1 रन) ओह!! ये गेंद जाकर वॉर्नर के शरीर पर लगी| शायद तेज़ गति की गेंद से चकमा खाए और लेग बाई के रूप में रन आया|
13.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला और रन चुराया| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों बल्लेबाज़| जहाँ से छोड़ा था पिछले मुकाबले में आज वहीँ से शुरू किया है|
12.6 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| 13 ओवर की समाप्ति के बाद 81/0 ऑस्ट्रेलिया|
12.5 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर खेलन चाहा लेकिन बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे|
12.4 ओवर (1 रन) वॉर्नर ने सीधे बल्ले से पुश करते हुए लॉन्ग ऑन बाउंड्री से रन चुराया|
12.3 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की पिच तक गए| मिड ऑन की तरफ पुश किया असीधे बाले से एक रन के लिए|
12.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
12.1 ओवर (1 रन) छोटी गेंद को पुल किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ एक रन के लिए|
11.6 ओवर (4 रन)
चौका!!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए फिंच बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल गई सीधे कीपर के ऊपर से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर मिला चार रन|
11.5 ओवर (0 रन) फ्री हिट बॉल!!!! लेकिन उसका फ़ायदा नही उठा सके फिंच| ऑफ स्टंप पर डाली हुई तेज़ गति की बॉल को कट करने गए| बल्ले पर नही आई बॉल| सीधे गई कीपर के हाथ में रन नही मिला|
11.5 ओवर (1 रन) नों बॉल!!!! अगली बॉल फ्री हिट होगी यहाँ पर फिंच के लिए| बीमर डाली हुई बॉल सीधे फिंच के कमर को जा लगी| लेग अम्पायर ने उसे नों बॉल करार दिया|
11.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही हुआ|
11.3 ओवर (0 रन) ओवरपिच बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही आया|
11.2 ओवर (1 रन) कवर्स की तरफ पुश करते हुए सिंगल निकाला|
11.1 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| नवदीप सैनी ने बॉल को खुद ही फील्ड किया|
10.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को फिंच ने डिफेंड करना सही समझा|
10.5 ओवर (1 रन)
सिंगल!!!! इसी के साथ डेविड वार्नर ने अपने वनडे करियर का 23वां अर्धशतक लगाया| पैड्स लाइन पर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन मिला|
10.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
10.3 ओवर (4 रन)
चौका!!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर डेविड वार्नर लगाते हुए| ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को कट किया| पॉइंट की दिशा में फील्डर के बाई ओर से गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
10.2 ओवर (6 रन)
छक्का!!!! पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल| बॉल गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स
10.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|
14.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल को डिफेंड कर दिया|