ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: December 04, 2020 02:28 PM IST

9.5 ओवर (1 रन) शॉटपिच बॉल को मिड ऑन की ओर पुश किया 1 रन मिला|
9.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 2 रन हासिल किया|
9.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से आगे डाली गई गेंद| राहुल ने कवर्स की ओर खेला 1 रन ही मिल सका|
9.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश किया 1 रन निकाला|
9.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की बॉल को पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
8.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला और एक रन हासिल कर लिया|
8.5 ओवर (4 रन)
चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
8.4 ओवर (0 रन) एक और गुगली!! इस बार राहुल बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|
8.3 ओवर (1 रन) गुगली थी जिसे पढ़ लिया और लेग साइड पर खेला एक रन के लिए|
8.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
8.1 ओवर (6 रन)
छक्का!!!! पिछले ओवर में कोहली को गुड लेंथ की गेंद पर चलता किया था| तो इस बार संजू को शॉट बॉल दिया जिसका फ़ायदा सैमसन ने दोनों हाथों से उठाया| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गेंद गई सीधे दर्शको के बीच मिला सिक्स|
7.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की लेग स्पिन बॉल को कवर्स की ओर खेलते हुए 1 रन निकाला|
7.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की बॉल को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई गेंद शॉट फाइन लेग की ओर खेला 1 रन हासिल हुआ|
7.4 ओवर (1 रन) ओवरपिच बॉल को आसानी से लॉन्ग ऑन की ओर मोड़ा 1 रन मिल सका|
7.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से मिड विकेट की ओर खेला और 1 रन अपने खाते में डाला|
7.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई बॉल को लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया 1 रन आया|
7.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन बॉल को मिड विकेट की ओर पुश करते हुए संजू ने सिंगल लिया|
6.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
6.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर कट किया लेग स्पिन बॉल को 1 रन हो सका|
संजू सैमसन क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
6.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ी विकेट युवा स्वेप्सन के खाते में जाती हुई| बड़ी मछली फंसा ली है यहाँ पर| 9 रन बनाकर कोहली लौट गए पवेलियन| एक आसान सा कैच अपनी ही गेंदबाज़ी पर पकड़ते हुए| लेग की टर्न और उछाल को परख नहीं पाए| आखिरी समय में शॉट को चेक किया लेकिन तब तब हवा में मार चुके थे| गेंदबाज़ की तरफ वापिस आई गेंद जहाँ स्वेपसन ने नहीं की कोई ग़लती और पकड़ा एक आसान सा कैच| 48/2 भारत|
6.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पुश करते हुए 1 रन निकाला|
6.2 ओवर (4 रन)
चौका!!!! शॉटपिच बॉल को मिड विकेट की दिशा में राहुल ने पुल किया| गैप में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद नही एक टप्पा खाकर बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर की समाप्ति के बाद 42/1 भारत| एक सधी हुई शुरुआत टीम इंडिया द्वारा| फ़िलहाल क्रीज़ पर कोहली और राहुल की जोड़ी...
6.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर खेला 1 रन मिला|
5.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
5.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया रन नही आया|
5.4 ओवर (6 रन)
छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर राहुल के बल्ले से आता हुआ| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को पूरे पॉवर के साथ मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे दर्शको के बीच मिला सिक्स|
5.3 ओवर (4 रन)
चौका!!!! विकेट लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले का टॉप लेती हुई बॉल थर्ड मैन की ओर हवा में गई| कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास बॉल को पकड़ने का यहाँ पर| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
5.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई बॉल को कोहली ने पॉइंट की ओर पुश करते हुए 1 रन लिया|
5.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए 1 रन लिया|
9.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की ओर खेला 1 रन मिला|