ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: December 04, 2020 05:26 PM IST

19.2 ओवर (1 रन) मिचेल स्वेप्सन को मोहम्मद शमी : 1 रन
19.1 ओवर (3 रन) शॉन एबॉट को मोहम्मद शमी : 3 रन
18.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 6 गेंदों पर अब ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों की दरकार|
18.5 ओवर (6 रन)
छक्का!!! मुकाबला में जान आता हुआ| इस बाउंड्री के साथ यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला सिक्स|
18.4 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर खेलने गए बल्लेबाज़| गेंद बल्ले पर नही ऐया कीपर की ओर गई|
18.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर खेलते हुए 1 रन लिया|
18.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर खेलने गए बल्ले पर नही आई गेंद| कीपर के हाथ में गई| रन नही हुआ|
18.1 ओवर (0 रन) बोल्ड!!!! क्लीन बोल्ड!!!! भारत मुकाबले को अपने झूली में करता हुआ| मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| टी नटराजन को मिली तीसरी विकेट| यॉर्कर लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेलने गए स्टार्क| बल्ले पर नही आई बॉल सीधे स्टंप को जा लगी| 127/7 ऑस्ट्रेलिया| 11 गेंदों पर 35 रनों की दरकार|
17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| लेंथ में छोटी डाली हुई डिमी गति की बॉल को मिड विकेट की ओर पुल करने गए बल्लेबाज़ | गेंद बल्ले को मिस करती हुई| कीपर की ओर गई| ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 35 रनों की दरकार|
17.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की बॉल को कवर्स की दिशा में खेला 1 रन मिला|
मिचेल स्टार्क बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
एलबीडबल्यू की अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु...
17.4 ओवर (0 रन)
आउट!! एलबीडबल्यू!! ऑस्ट्रेलिया का रिव्यु हुआ असफ़ल!! बहुत बड़ी विकेट भारत के खाते में जाती हुई| रिव्थयु लेने के बाद रिप्र्डले में देखा गया बॉल ट्रैकिंग द्वारा तीन रेड्स दिखे| थर्ड अम्पायर ने उसे आउट ही करार दिया था| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड पर खेलना चाहा| गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए| फ्रंट पैड्स पर जा लगी गेंद ज्सिके बाद एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई कीपर और गेंदबाज़ द्वारा| अम्पायर द्वारा उसे आउट करार दिया गया था|126/6 ऑस्ट्रेलिया, लक्ष्य से 36 रन दूर|
17.3 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव किया जहाँ से दुग्गी हासिल हुई| बड़े शॉट्स के लिए गए लेकिन लग नहीं रहा|
17.2 ओवर (1 रन) कट किया पॉइंट की तरफ गेंद को जहाँ से सिंगल ही मिल पाया|
17.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर धीमी गति से डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, एक ही रन मिला|
शॉन एबट अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं, 18 गेंद 40 रनों की दरकार...
16.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!!! ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी हुई| युज्वेंद्र चहल ने किया अपना तीसरा शिकार| मैथ्यू वेड 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भारत मैच में अपनी पकड़ बनाता हुआ| ऑफ स्टंप पर डाली हुई गूगली गेंद को मैथ्यू वेड ने मिड विकेट की ओर स्वीप किया| बल्ले और गेंद का सही संपर्क नही हुआ| मिड विकेट की ओर हवा में गई बॉल कोहली गेंद के नीचे आए और आसान सा कैच करते हुए जश्न बनाने लगे| 122/5 ऑस्ट्रेलिया|
16.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की ओर खेलकर 1 रन अपने खाते में डाला|
16.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन आया|
16.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद लेकिन 1 रन लेने में कामयाब बल्लेबाज़|
16.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की बॉल को स्वीप किया मिड विकेट की ओर 1 रन मिला|
16.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की बॉल को फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ सुंदर का अति सुंदर स्पेल हुआ समाप्त| अपने चार ओवर के कोटे में महज़ 16 ही रन दिए| काफी बढ़िया गेंदबाजी| अब 24 गेंदों पर 46 रनों की दरकार|
15.5 ओवर (1 रन) सामने की तरफ गेंद को पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|
15.4 ओवर (0 रन) स्वीप मारने गए लेकिन बीट हुए गेंद की लाइन से वेड|
15.3 ओवर (2 रन) हलके हाथों से मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से दो रन हासिल किया|
15.2 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप मारने का प्रयास लेकिन शरीर पर खा बैठे गेंद|
15.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
19.3 ओवर (0 रन) शॉन एबॉट को मोहम्मद शमी : 0 रन