ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: December 04, 2020 05:04 PM IST

14.5 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला 1 रन हासिल से मिल सका|
14.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेलकर 1 रन मिला|
14.3 ओवर (5 रन) ओहो!1! ओवर थ्रू में दिया चौका!!!! यह नही सोचा होगा किसी ने भी| ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| मनीष पांडे ने गेंद को पकड़कर स्ट्राइकर एंड पर किया थ्रो| मिड विकेट पर खड़े फील्डर संजू सैमसन से हुई मिसफील्ड गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला 5 रन|
14.2 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की बॉल को लॉन्ग ऑन की ओर खेला 1 रन मिल सका|
14.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को लॉन्ग ऑन की ओर खेला 1 रन मिला|
टी नटराजन (2.0-0-13-1) की हुई है गेंदबाज़ी आक्रमण पर वापसी| एक बहतरीन डेब्यू करते हुए...
13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| रिवर्स स्वीप के प्रयास में गेंद से बीट हुए| 104/3 ऑस्ट्रेलिया, 38 गेंद 58 रनों की दरकार|
13.6 ओवर (1 रन) वाइड!! काफी करीबी मामला था यहाँ पर लेकिन अम्पायर ने उसे वाइड करार दे दिया|
13.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेल दिया जहाँ से सिंगल ही मिल पाया|
13.4 ओवर (2 रन) चिप किया कवर्स की दिशा में गेंद को और गैप से दो रन हासिल किया|
13.3 ओवर (4 रन)
शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया| पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर| काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा|
13.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
13.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| बल्लेबाज़ को आगे आता देख बाहर डाल दी गेंद| सिंगल ही मिल पाया|
12.6 ओवर (1 रन) फुल टॉस बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलते हुए 1 रन निकाला| भारत को एक और विकेट की तालाश| अगर ऑस्ट्रेलिया कि यहाँ से एक झटका लागता है तो भारत मुकाबले को अपने पकड़ में कर लेगा|
12.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की बॉल को पॉइंट की दिशा में कट किया 1 रन मिला|
12.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर खेला 1 रन हो सका|
12.3 ओवर (0 रन) फूल लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की तरफ खेला रन नही आया|
12.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
12.1 ओवर (6 रन)
छक्का!!!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे दर्शको के बीच मिला सिक्स|
11.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर आकर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप लगने का प्रयास किया| गेंद सीधे पैड्स को लगती हुई मिड ऑन की दिशा में गई| एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने नकारा| लेग बिया के रूप में आया एक रन|
11.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर पुल करने गए बल्लेबाज़| गेंद बल्ले पर नही आई थाई पैड्स को लगती हुई शॉट फाइन लेग की ओर गई| लेग बाई के रूप में मिला 1 रन |
11.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए 1 रन तेज़ी से लिया|
11.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर पुश करते हुए 1 रन भागे|
11.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को फाइन लेग की ओर खेलते हुए 1 रन निकाला|
11.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया| 11 के बाद 79/3 ऑस्ट्रेलिया, लक्ष्य से 83 रन दूर|
10.5 ओवर (2 रन) इस बार डबल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|
10.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला और सामने से सिंगल हासिल किया|
मोईज़िस हेनरिकेस अब आये हैं बल्लेबाज़ी के लिए...
10.3 ओवर (0 रन)
आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ सफ़ल| सही समय पर कोहली ने किया रिव्यु का इशारा| ग्लेन मैक्सवेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| टी नटराजन को मिली पहली सफलता| गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अन्दर की ओर आई| बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए| बॉल बल्ले पर नही आई सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नकारा| भारत के कप्तान विराट कोहली ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद पाता किया के गेंद सीधे ऑफ स्टंप्स को जाकर लाग रही थी| थर्ड अम्पायर के आया फ़ैसला आउट रहे बल्लेबाज़| बड़ा झटका यहाँ पर ऑस्ट्रेलिया को लागता हुआ| 75/3 ऑस्ट्रेलिया|
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील मैक्सवेल के ख़िलाफ़!! अम्पयार ने उसे नॉट आउट करार दिया, फील्डिंग टीम ने लिया है रिव्यु| एक अहम मोड़ इस मुकाबले में आता हुआ...
10.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर की ओर गई| राहुल ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| कैच आउट की हुई अपील लेकिन राहुल ने बताया की गेंद उनके हाथ में आने से पहले ज़मीन को टप्पा खा गई थी|
10.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला रन मिला|
14.6 ओवर (0 रन) आउट!!!! कैच आउट!!! भारत मुकाबले में अपनी पकड़ बनाता हुआ|